SpiceJet दे रहा है 899 रुपए में हवाई यात्रा का ऑफर, उठा सकते हैं इसका फायदा

पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए SpiceJet ने एक स्पेशल ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर का नाम Book Befikar Sale है। इस ऑफर की शुरुआत आज 13 जनवरी से हो रही है और यह 17 जनवरी 2021 तक चलेगा। 

बिजनेस डेस्क। पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए SpiceJet ने एक स्पेशल ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर का नाम Book Befikar Sale है। इस ऑफर की शुरुआत आज 13 जनवरी से हो रही है और यह 17 जनवरी 2021 तक चलेगा। बता दें कि कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के चलते यात्रियों की संख्या में काफी कमी आ गई है। इसे देखते हुए ही SpiceJet ने इस ऑफर को शुरू किया है। बता दें कि Book Befikar Sale ऑफर के तहत किराया 899 रुपए से शुरू हो रहा है। इस सेल के तहत बुक किए गए टिकट पर 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2021 के बीच ट्रैवल किया जा सकता है।

क्या मिलेंगी सुविधाएं
स्पाइसजेट के Book Befikar Sale ऑफर के तहत सिर्फ घरेलू उडा़नों के लिए टिकट बुक किए जाएंगे। कंपनी इस ऑफर में बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के टिकट की डेट बदलने और उसे कैंसल करने की सुविधा भी दे रही है। कंपनी ने इस ऑफर के तहत एक मुफ्त टिकट वाउचर देने की भी घोषणा की है। 

Latest Videos

कितने की बुकिंग पर मिलेगा वाउचर
स्पाइसजेट ने बताया कि फ्री फ्लाइट वाउचर की कीमत बुक किए गए टिकट के बेस किराए के बराबर होगी। कस्टमर जब भी इस सेल ऑफर के तहत टिकट बुक करेगा, उसे अधिकतम 1000 रुपए का प्रति बुकिंग का वाउचर मिलेगा। इस वाउचर का इस्तेमाल आगे टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता है। 

कब तक वैलिड रहेगा वाउचर
स्पाइसजेट का यह फ्री वाउचर 28 फरवरी 2021 तक वैलिड रहेगा। यह सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट पर ही लागू होगा। इस वाउचर को कम से कम 5,550 रुपए के न्यूनतम राशि के लेन-देन के साथ नए सिरे से बुकिंग करने पर भुनाया जा सकता है। इस ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी स्पाइसजेट ने अपनी वेबसाइट www.SpiceJet.com पर दी है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 का माहौल: विदेशियों ने भी लगाया 'बम बम भोले' का जयकारा #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 LIVE | प्रयागराज में मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान की भव्यता का जश्न
महाकुंभ 2025: अमृत स्नान पर ऐसी भीड़ नहीं देखी होगी, साधुओं-भक्तों का रेला...
महाकुंभ में अमृत स्नान: साधु-संतों के हैरतंगेज कारनामे, आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगली
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़े का अमृत स्नान