SBI FD Interest Rate: भारतीय स्टेट बैंक ने इन अवधियों के लिए बढ़ाई फिक्स डिपोजिट की ब्याज दरें, जानें नया रेट

एसबीआई के एफडी की ब्याज दरें 15 जुलाई से लागू कर दी गई हैं। बैंक ने एक साल से लेकर दो साल तक से कम की जमा राशि पर इंट्रेस्ट रेट में 50 आधार अंकों का इजाफा कर दिया है। इसमें आम जनता के साथ सीनियर सिटीजन को भी शामिल किया गया है।

बिजनेस न्यूजः एसबीआई ने कुछ निश्चित टेन्योर के लिए एफडी के इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई की बढ़ी हुई दरें पिछले सप्‍ताह से ही लागू की जा चुकी हैं। SBI एफडी की ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपए और उससे अधिक की घरेलू जमा पर लागू की जाती है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय पर ही हुई है जब स्‍टेट बैंक ने हाल ही में MCLR के रेट में भी बढ़ोतरी की है। एमसीएलआर के बढ़ने से ग्राहकों को इएमआई का बोझ भी पड़ा है। 

सीमित टेन्योर पर इंट्रेस्ट
जानकारी दें कि SBI FD की नई ब्याज दरें 15 जुलाई शुक्रवार से लागू हो गई हैं। बैंक ने आम लोगों के लिए एक साल और दो साल से कम की जमा पर एफडी रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए उसी अवधि के लिए SBI FD ब्याज दर को 50 आधार अंक बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा दूसरे टेन्योर के लिए बैंक ने कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। 

Latest Videos

इन पर लागू होंगी ब्याज दरें
बैंक की वेबसाइट को देखने पर पता चलता है कि बढ़ा हुआ ब्‍याज दर फ्रेश डिपॉजिट और मेच्योर डिपॉजिट के रिन्यूअल पर लागू होंगी। ब्याज की ये दरें सहकारी बैंकों से पर तो लागूं होंगी ही साथ ही घरेलू सावधि जमा पर भी लागू होंगी। सभी टेन्योर के लिए थोक सावधि जमा (Bulk Fixed Deposit) के लिए समयपूर्व जुर्माना 1 प्रतिशत होगा। यह नवीनीकरण सहित सभी नई जमाओं पर लागू होगा।

SBI की बढ़ी हुई दरें

यह भी पढ़ें- आम लोगों को महंगाई का झटका: दही-पनीर-लस्सी से लेकर आटा और मांस-मछली तक, कई चीजों के बढ़े दाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल