
बिजनेस न्यूजः एसबीआई ने कुछ निश्चित टेन्योर के लिए एफडी के इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई की बढ़ी हुई दरें पिछले सप्ताह से ही लागू की जा चुकी हैं। SBI एफडी की ब्याज दरें 2 करोड़ रुपए और उससे अधिक की घरेलू जमा पर लागू की जाती है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय पर ही हुई है जब स्टेट बैंक ने हाल ही में MCLR के रेट में भी बढ़ोतरी की है। एमसीएलआर के बढ़ने से ग्राहकों को इएमआई का बोझ भी पड़ा है।
सीमित टेन्योर पर इंट्रेस्ट
जानकारी दें कि SBI FD की नई ब्याज दरें 15 जुलाई शुक्रवार से लागू हो गई हैं। बैंक ने आम लोगों के लिए एक साल और दो साल से कम की जमा पर एफडी रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए उसी अवधि के लिए SBI FD ब्याज दर को 50 आधार अंक बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा दूसरे टेन्योर के लिए बैंक ने कोई भी परिवर्तन नहीं किया है।
इन पर लागू होंगी ब्याज दरें
बैंक की वेबसाइट को देखने पर पता चलता है कि बढ़ा हुआ ब्याज दर फ्रेश डिपॉजिट और मेच्योर डिपॉजिट के रिन्यूअल पर लागू होंगी। ब्याज की ये दरें सहकारी बैंकों से पर तो लागूं होंगी ही साथ ही घरेलू सावधि जमा पर भी लागू होंगी। सभी टेन्योर के लिए थोक सावधि जमा (Bulk Fixed Deposit) के लिए समयपूर्व जुर्माना 1 प्रतिशत होगा। यह नवीनीकरण सहित सभी नई जमाओं पर लागू होगा।
SBI की बढ़ी हुई दरें
यह भी पढ़ें- आम लोगों को महंगाई का झटका: दही-पनीर-लस्सी से लेकर आटा और मांस-मछली तक, कई चीजों के बढ़े दाम
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News