20 साल में 10 हजार रुपए हो चुकी है 20 रुपए की वैल्‍यू, नहीं है यकीन तो यहां पढ़‍िये

20 साल पहले भारत रसायन के शेयर की कीमत (Bharat Rasayan Share Price) मात्र 20 रुपए थी, जो आज बढ़कर 10 हजार रुपए हो चुकी है। इसका मतलब है क‍ि 20 साल में 20 की वैल्‍यू में 500 गुना का इजाफा देखने को मि‍ल चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2021 8:46 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। मौजूदा समय में 20 रुपए की वैल्‍यू कितनी है, शायद कुछ भी नहीं। कब खर्च हो जाता है पता भी नहीं चलता, लेक‍िन 20 साल पहले के 20 रुपए की कीमत आज 10 हजार रुपए हो चुकी है। जी हां, अगर क‍िसी ने भी 20 साल पहले भारत रसायन का 20 रुपए का एक शेयर खरीदा होता तो आज उसे उस शेयर के करीब 10 हजार रुपए म‍िल जाते। यानी 20 साल पुराने 20 रुपए की वैल्‍यू में 500 गुना का इजाफा चुका है। अब आप समझ जाएं तो क‍ि अगर क‍िसी ने 20 रुपए की कीमत के हिसाब से 1000 शेयर यानी 20 हजार रुपए का निवेश किया तो आज उसकी वैल्‍यू क‍ितनी हो चुकी। 500 गुना रिटर्न के हिसाब से वैल्‍यू आती है एक करोड़ रुपए। आइए आपको भी बताते हैं पूरा कैलकुलेशन।

20 रुपए के शेयर ने कराई मोटी कमाई
भारत रसायन शेयर प्राइस हिस्‍ट्री के अनुसार पिछले 6 महीनों में रासायनिक स्टॉक बिकवाली के दबाव में रहा है। पिछले 6 महीने में, यह रासायनिक स्टॉक लगभग ₹12682 से गिरकर ₹9985 प्रति शेयर के स्तर पर आ गया है, इस अवधि में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक साल में, मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 8,710 से बढ़कर ₹9985 के स्तर पर पहुंच गया, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 15 फीसदी का रिटर्न मिला। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 1910 रुपए थी, मौजूदा कीमत के हिसाब से निवेशकों को इस अवधि में लगभग 425 प्रतिशत का रिटर्न म‍िला है। वहीं पिछले 10 वर्षों में, भारत रसायन शेयर की कीमत 110 रुपये प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 9985 रुपए पर आया है। इसका मतलब है क‍ि इस दौरान निवेशकों की 8975 फीसदी कमाई हुई है। इसी तरह, पिछले 20 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक मूल्य 20 से 9985 प्रति शेयर स्तर पर आया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 500 गुना तक की तेजी देखने को म‍िली है।

Latest Videos

20 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पत‍ि

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'