Cryptocurrency Prices: बिटकॉइन की कीमत में तेजी, जानि‍ए टॉप 10 क्रिप्‍टोकरेंसी क‍ितनी करा रही हैं कमाई

Published : Nov 20, 2021, 01:45 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:10 AM IST
Cryptocurrency Prices: बिटकॉइन की कीमत में तेजी, जानि‍ए टॉप 10 क्रिप्‍टोकरेंसी क‍ितनी करा रही हैं कमाई

सार

बीते कुछ दिनों से क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में गिरावट के बाद आज तेजी देखने को म‍िल रही है। बिटकॉइन (Bitcoin Price) से लेकर श‍िबा एनु (Shiba Inu) तक 3 से 14 फीसदी की तेजी देखने को मि‍ल रही है।

बिजनेस डेस्‍क। क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में आज शनिवार को बहार देखने को म‍िल रही है। 68900 डॉलर से 56 हजार डॉलर पर आने वाले बिटकॉइन (Bitcoin Price) में 4 फीसदी की तेजी देखने को म‍िल रही है। अगर बात इथेर‍ियम की करें तो करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ भाग रहा है। आंकड़ों की बात करें तो बिटकॉइन से लेकर शि‍बा एनु (Shiba Inu) तक दुनिया की टॉप टेन क्रिप्‍टोकरेंसी में 14 फीसदी का उछाल देखने को म‍िल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं क‍ि आख‍िर टॉप टेन क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम कितने हो गए हैं।

टॉप 5 क्रिप्‍टोकरेंसी ममें अच्‍छी तेजी
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में दोपहर 1 बजकर 10 मि‍नट में 4.72 फीसदी की तेजी देखने को म‍िल रही है। जिसकी वजह से दाम 58600 डॉलर के आसपास आ गए हैं। वहीं इथेरियम भी करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 4285 डॉलर पर आ चुके हैं। सोलाना में करीब 11 फीसदी, एक्‍सआरपी में 5 फीसदी और कारडानो में 4.43 फीसदी की तेजी देखने को मि‍ल रही है। मतलब साफ है क‍ि आज निवेशकों को अच्‍छी कमाई देखने को मि‍ल रही है।

टॉप 5 क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत में उछाल

क्रिप्‍टोकरेंसी   तेजी (फीसदी में)   कीमत (डॉलर में)
बिटकॉइन4.3658,477
इथेरियम5.544285
सोलाना9.07213.60
एक्‍सआरपी4.341.09
कारडानो4.011.86


शि‍बा एनु टॉप टेन में शाम‍िल
दूसरी श‍िबा एनु दुनिया की टॉप टेन क्रिप्‍टोकरेंसी की फेहरिस्‍त में शाम‍िन हो गई है। आज शि‍बा में करीब 15 फीसदी का उछाल देखने को मि‍ल रहा है। डॉगेकॉइन इस फेहरिस्‍त में 9वें नंबर पर है और 5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को म‍िल रही है। पोल्‍काडॉट में 6 फीसदी से ज्‍यादा और स्‍टेलार में 5 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल नजर आ रहा है।

टॉप 10 में डॉगे के बाद श‍िबा

क्रिप्‍टोकरेंसी    तेजी (फीसदी में)    कीमत (डॉलर में)
पोल्‍काडॉट5.8241.39
टेरा3.6942.33
स्‍टेलार50.35
डॉगेकॉइन4.610.232
श‍िबा एनु130.000049

 

यह भी पढ़ें:-

ऑलटाइम हाई से 20 फीसदी की गिरावट
उससे पहले बिटकॉइन की कीमत में अच्‍छी खासी गिरावट देखने को मि‍ल चुकी है। आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन के दाम 68990 डॉलर से 56800 डॉलर पर आ गया था। इसका मतलब है क‍ि इस दौरान बिटकॉइन के दाम ऑलटाइम हाई से 20 फीसदी नीचे तक आ गए हैं। वहीं इथेरियम और श‍िबा एनु में भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड देखने को मि‍ला है।

यह भी पढ़ें:- खुशखबरी! 6 रुपए प्रत‍ि लीटर तक सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जान‍िए कितने हो सकते हैं दाम

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर