शेयर बाजार में आज भी रही गिरावट, सेंसेक्स 581 अंक टूटा, निफ्टी 8,300 अंक के नीचे

कोराना वायर संक्रमण के संकट के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पिवार को 581 अंक और टूट कर 28,288.23 अंक पर बंद हुआ

मुंबई: कोराना वायर संक्रमण के संकट के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पिवार को 581 अंक और टूट कर 28,288.23 अंक पर बंद हुआ।

कोराना वायरस महामारी के कारण वैश्विक मंदी की आशंका में बाजार में यह गिरावट। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 81 पैसे की गिरावट के साथ 75.07 पर पहुंच गया था।

Latest Videos

एशिया के अन्य बाजारों की तरह गिरावट 

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में एशिया के अन्य बाजारों की तरह गिरावट आयी। दोपहर में कुछ समय की तेजी के बाद अंत में यह 581.28 अंक यानी 2.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,288.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 2,656.07 अंक का उतार-चढ़ाव आया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.35 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,263.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 7,900 के स्तर से नीचे चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस को सर्वाधिक नुकसान हुआ। इसमें 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। उसके बाद क्रमश: एक्सिस बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी का स्थान रहा।

निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है

कारोबारियों के अनुसा विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों और सरकारों के प्रोत्साहन उपायों की घोषणा के बावजूद एशिया में निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है। निवेशकों को चिंता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी में जा रही है। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी में सर्वाधिक 8 प्रतिशत की गिरावट आयी। हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गयी।

प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी

हालांकि यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अचानक से 750 अरब यूरो के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा से यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही। इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया भर में 2,00,000 पहुंच गयी है जबकि मरने वालों की संख्या 8,000 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 18 और मामले सामने आने के बाद प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 148 पहुंच गयी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान