Stock Market हुआ धड़ाम, निवेशकों को हुआ सवा चार लाख करोड़ रुपए का नुकसान

शेयर बाजार (Stock Market) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स (Sensex) सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन करीब 950 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। जबकिे नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 (Nifty 50) 17000 अंकों से नीचे बंद हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 11:39 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। ओमिक्रॉन वायरस (Omicron Virus) के बढ़ते प्रभाव की वजह से ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसका असर भारत के शेयर बाजार (Stock Market) में साफ देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को करीब 950 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जिसकी वजह से सेंसेक्‍स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दोनों 30 अगस्‍त के बाद यानी 65 कारोबारी दिनों के निचले स्‍तर पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर निवेशकों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। इस दौरान निवेशकों को सवा चार लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार किन आंकड़ों पर बंद हुआ है।

सेंसेक्‍स में बड़ी गिरावट
बीते शुक्रवार से सेंसेक्‍स में गिरावट का सिलसिला जारी है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 949.32 यानी 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 56,747.14 अंकों पर बंद हुए हैं। जबकिे आज सेंसेक्‍स 57,778 अंकों पर खुला था, और 56687.82 अंकों के साथ लोएस्‍ट लेवल पर चला गया था। वहीं 57,781 अंकों के साथ दिन के उच्‍च स्‍तर पर चला गया था। आपको बता दें कि शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 56 हजार के लेवल पर आख‍िरी 30 अगस्‍त को दिखाई दिया था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- एक महीने से रोज 30 हजार रुपए सस्‍ता हुआ Bitcoin, जानिए क्‍या है Ethereum और Dogecoin की स्थिति‍

निफ्टी 50 17 हजार अंकों के नीचे
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी  50 17 हजार अंकों के नीचे बंद हुआ है। आंकड़ों के अनुसार निफ्टी 50 284.45 अंकों की गिरावट यानी 1.65 अंकों की गिरावट के साथ 16912.25 अंकों  पर बंद हुआ है। जबकि आज निफ्टी 50 17209 अंकों पर ओपन हुआ था। और 16891 अंकों के साथ दिन के निचले स्‍तर पर चला गया था। 27 अगस्‍त को 16912 अंकों से नीचे देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें:- 0.0016 रुपए की क्रि‍प्‍टोकरेंसी ने निवेशकों को 24 घंटे में बना दिया है 57 करोड़ रुपए का मालिक, जानिए कैसे

निवेशकों को सवा चार लाख करोड़ रुपए का नुकसान
इस गिरावट की वजह से निवेशकों को सवा चार लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है। वास्‍तव में निवेशकों का नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुडा हुआ होता है। शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 2,61,02,082.32 करोड़ रुपए पर था, आज बाजार में गिरावट की वजह से 2,56,72,771.67 करोड़ रुपए पर रह गया। इसका मतलब है कि इस दौरान बीएसई का मार्केट कैप 4,29,310.65 करोड़ रुपए कम हो गया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'