Stock Market: बाजार निवेशकों की भरी झोली, दो घंटों में कमाए करीब 3.50 लाख करोड़ रुपए

शेयर बाजार (Share Market) में आज लगातार दूसरे दिन अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्‍स (Sensex) करीब 800 अंकों से ज्‍यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। खास बात तो ये है कि निवेशकों ने करीब दो घंटों के कारोबार से 3.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 

बिजनेस डेस्‍क। लगातार दूसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। करीब दो घंटे के कारोबार में निवेशकों की झोली में करीब 3.50 लाख करोड़ रुपए आ गए हैं। कल और आज के दो घंटों के कारोबार को मिलाकर निवेशकों को करीब 7 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है। खास बात तो ये है कि बाजार की यह कमाई आरबीआई मोनेटरी पॉलिसी (RBI MPC Meet) बैठक की घोषणओं के बाद देखने को मिली रह है। सेंसेक्‍स (Sensex) जहां 800 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50 (Nifty50) में 1.26 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी
आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे अच्‍छी तेजी आई है। इस तेजी की वजह इकोनॉमी के अच्‍छे आंकड़ें और आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी में पॉजिटिव घोषणाओं की उम्‍मीदों को लेकर देखने को मिल रही है। 11 बजकर 15 मिनट में बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स करीब 860 अंकों की तेजी के साथ 58495 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक नि‍फ्टी 50 250  अंकों की तेजी के साथ 17427 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

Latest Videos

शेयर बाजार नि‍वेशकों को 7 लाख करोड़ रुपए का फायदा
वैसे दो घंटों के कारोबार में बाजार नि‍वेशकों को 3.50 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है। एक दिन पहले जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,60,18,494.21 करोड़ रुपए था जो आज 11 बजकर 15 मिनट पर 2,63,61,714.25 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि तब से अब तक निवेशकों को करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो गया है। वहीं सोमवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,56,72,771.67 लाख करोड़ रुपए पर था, जो 7 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें:- RBI Monetary Policy: घर, गाड़ी और पर्सनल लोन की किश्‍तों पर नहीं पड़ेगा असर, लेकिन बढ़ सकती है महंगाई

इसलिए आई तेजी
वास्‍तव में शेयर बाजार में तेजी आरबीआई एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों से आई है। आरबीआई ने भले ही ब्‍याज दरों में कोई बदलाव ना किया हो, लेकिन इकोनॉमी का प्रोजेक्‍शन काफी अच्‍छा दिखाया। रिकवरी के संकेत दिए हैं। वैसे महंगाई के मोर्चे पर राहत अब भी मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही उसके बाद भी पेट्रोल और डीजल के टैक्‍स में कटौती को पॉजिटिव मूव बताया है। जिससे आने वाले दिनों में बेहतर होने की संभावना दिखाई दे रही है। वहीं ओमाइक्रोन वैरिएंट का असरी फैसलों पर साफ दिखाई दिया है।

यह भी पढ़ें:-  देश के 32 करोड़ Feature Phone Users लिए बड़ी खबर, जल्‍द ही कर पाएंगे UPI Payment

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM