सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट से हुई। निफ्टी 18,250 के करीब खुला। सेंसेक्स 250 अंक फिसल गया। कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गई है।
मुंबई। शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट से हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों और सुस्त विदेशी प्रवाह के चलते सेंसेक्स 500 अंक तक फिसल गया था। बाद में रिकवरी हुई और यह 250 अंक की गिरावट तक लौटा। इसी तरह निफ्टी 18,250 के करीब खुला।
निफ्टी 50 अंक गिरकर 18,250 के स्तर से नीचे और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 61,362 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। भारत VIX 4 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल इंडेक्स ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया। निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा, निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.9 फीसदी तक गिर गए।
यह भी पढ़ें- अंबानी के पोते पृथ्वी को मिले दो छोटे भाई-बहन, शादी के 4 साल बाद मां बनीं बेटी ईशा
90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंची कच्चे तेल की कीमत
सोमवार सुबह अमेरिकी इक्विटी वायदा खुदरा कमाई से आगे था। डाउ जोंस वायदा और नैस्डैक वायदा 0.3 फीसदी तक टूट गए। एशिया-प्रशांत बाजार की बात करें तो हैंग सेंग, निक्केई 225, एसएंडपी 200, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट सूचकांकों में 2 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए। चीन में मांग कमजोर होने और निवेशकों द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसल गईं। डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा।
यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी बनें नाना: जुड़वां बच्चों की मां बनीं ईशा, बच्चों का यह होगा नाम