
मुंबई। भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी नाना बन गए हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने शनिवार को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के अजय-स्वाति पीरामल के बेटे आनंद से हुई है। बता दें कि ईशा ने अपनी बेटी का नाम आदिया और बेटे का कृष्णा रखा है। अंबानी परिवार की ओर से रविवार को मीडिया स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी गई है। बता दें कि अंबानी परिवार के पोते पृथ्वी को अब दो छोटे भाई-बहन मिल गए हैं। इसके साथ ही अब अंबानी फैमिली में तीन छोटे बच्चे हो गए हैं।
कब हुई थी शादी?
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर, 2018 को पीरामल ग्रुप (Piramal Group) के अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई थी। शादी के बाद ईशा अंबानी को उनके ससुर अजय पीरामल ने गिफ्ट के तौर पर एक शानदार बंगला दिया था। इस आलीशन बंगले का नाम 'गुलीटा' (Gulita) है। इस बंगले की कीमत करीब 452 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
आखिर क्यों आनंद को दिल दे बैठी थीं ईशा?
ईशा अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आनंद को ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। इसके साथ ही वो ज्यादा तड़क-भड़क वाली लाइफस्टाइल भी पसंद नहीं करते। इसके साथ ही उनके साथ आनंद का बिहैवियर बिल्कुल एक दोस्त की तरह रहता था। उन्होंने हमेशा ईशा का सपोर्ट किया। हमारे बीच बहुत अच्छी अंडरस्टैंडिंग है। यही सब चीजें मुझे आनंद की तरफ खींच लाईं।
कौन हैं आनंद पीरामल?
आनंद पीरामल एक बिजनेसमैन हैं। उनका जन्म 25 अक्टूबर, 1984 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया है। इसके साथ ही हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री भी ली है।
ये भी देखें :
नीता अंबानी से ज्यादा खूबसूरत हैं बेटी, ससुराल से गिफ्ट में मिला है 450 Cr का ये आलीशान बंगला
देवर की शादी में बेहद खूबसूरत लगी अंबानी की बेटी , ग्रे कलर के लहंगे में कुछ यूं दिखीं ईशा
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News