- Home
- Business
- Money News
- ईशा से आकाश तक, आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं अंबानी खानदान के पांचों बच्चे, एक तो कम उम्र में ही बन गया चेयरमैन
ईशा से आकाश तक, आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं अंबानी खानदान के पांचों बच्चे, एक तो कम उम्र में ही बन गया चेयरमैन
मुंबई। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो (Reliance Jio) का चेयरमैन बना दिया है। बता दें कि 30 साल के आकाश अंबानी इससे पहले रिलायंस जियो में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। रिलायंस जियो में सबसे ऊंचे पद तक पहुंचने वाले आकाश अंबानी ने मुंबई के धीरुभाई अंबानी स्कूल के अलावा विदेश से भी पढ़ाई की है। आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं अंबानी खानदान के पांचों बच्चे और उनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ईशा अंबानी :
मुकेश अंबानी की बेटी और आकाश की जुड़वां बहन ईशा अंबानी ने 2014 में अमेरिका की Yale यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद ईशा ने आगे की पढ़ाई कैलिफोर्निया की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की। यहां से उन्होंने एमबीए की डिग्री ली है। बता दें कि ईशा अंबानी कुछ दिनों तक McKinsey and Company में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम कर चुकीं हैं।
आकाश अंबानी :
आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने 2013 में अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन कम्प्लीट की। आकाश अब अपने पापा के बिजनेस में हाथ बंटा रहे हैं।
अनंत अंबानी :
नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की स्कूलिंग भी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही हुई है। इसके बाद उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। अनंत अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर शामिल हैं।
जय अनमोल अंबानी :
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के बड़े बेटे का नाम जय अनमोल है। जय अनमोल ने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से ग्रैजुएशन किया है। बाद में वो अपनी फैमिली के बिजनेस में मदद करने लगे।
जय अंशुल अंबानी :
अनिल अंबानी के छोटे बेटे का नाम जय अंशुल अंबानी है। टीना और अनिल के बेटे जय अंशुल की स्कूलिंग भी मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल से ही हुई है। इसके बाद जय अंशुल ने NYU Stern School Of Business से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली। जय अंशुल भी अब अपने पापा के बिजनेस में हाथ बंटाते हैं।
ये भी देखें :
जानें क्या करती हैं मुकेश अंबानी की बहू श्लोका मेहता, इस वजह से चमक-दमक से रहती हैं दूर