- Home
- Business
- Money News
- जानें क्या करती हैं मुकेश अंबानी की बहू श्लोका, इस वजह से लाइमलाइट से रहती हैं दूर
जानें क्या करती हैं मुकेश अंबानी की बहू श्लोका, इस वजह से लाइमलाइट से रहती हैं दूर
मुंबई। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बड़े बेटे आकाश अंबानी को कंपनी के बोर्ड का चेयरमैन बनाया है। बता दें कि रिलायंस जियो के नए चेयरमैन आकाश अंबानी पहले कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। वैसे, मुकेश और उनके बेटे आकाश अंबानी के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी बहू श्लोका मेहता चमक-दमक से दूर ही रहती हैं।

मुकेश (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने 9 मार्च, 2019 को श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से शादी की थी। इस शादी में देश-विदेश के जानी-मानी हस्तियां पहुचीं थीं।
श्लोका मेहता डायमंड बिजनेसमैन रशेल मेहता (Russel Mehta) की बेटी हैं। उनकी मां मोना मेहता एक बिजनेसवुमन हैं। बता दें कि श्लोका मेहता और आकाश अंबानी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़ते थे।
12वीं क्लास के बाद ही आकाश और श्लोका एक-दूसरे को डेट करने लगे और 2019 में परिवार की रजामंदी से शादी करने का फैसला किया। श्लोका मेहता के पिता रसेल मेहता मशहूर डायमंड कंपनी रोजी ब्लू के मालिक हैं।
मुकेश अंबानी के समधी यानी रसेल और मोना मेहता के 3 बच्चे हैं। बेटे का नाम विराज मेहता और बेटियों का दीया और श्लोका मेहता है। विराज की शादी 'ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग' कंपनी के मालिक भरत सेठ की बेटी निशा से हुई है। उनकी दो बेटियां हैं।
बता दें कि अंबानी की बहू श्लोका मेहता अपने पापा की कंपनी में डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही वो उनके बिजनेस में भी मदद करती हैं। श्लोका तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं।
श्लोका मेहता ने अमेरिका में न्यूजर्सी की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। बाद में श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस में भी डिग्री ली है।
कम ही लोगों को मालूम होगा कि श्लोका मेहता कनेक्ट फॉर नामक एक कंपनी की फाउंडर हैं, जिसके जरिए वह एनजीओ को हेल्प करती हैं। 10 दिसंबर, 2020 को अंबानी परिवार की बहू श्लोका ने बेटे पृथ्वी को जन्म दिया। पृथ्वी अंबानी अब डेढ़ साल के हो चुके हैं।
श्लोका मेहता भले ही देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की बहू हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा सजना-संवरना पसंद नहीं है। वो बेहद सादगी से रहती हैं। फिर चाहे बिजनेस से जुड़ा कोई काम हो या सोशल वर्क, श्लोका हमेशा सिंपलीसिटी में यकीन रखती हैं।
ये भी देखें :
पोते का माथा चूमते दिखे Mukesh Ambani, दादा के साथ वायरल हो रहा पृथ्वी अंबानी का क्यूट Video
जब प्यार की खातिर मुकेश अंबानी ने लग्जरी कार छोड़ नीता के साथ खटारा बस में किया सफर, लव स्टोरी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News