PM Svanidhi Yojana से दो साल में लाखों लोगों को मिला बिना गारंटी लोन, आप भी उठा सकते हैं इसका फायदा

पीएम स्वनिधि योजना में आप आसानी से लोन पा सकते हैं। खास कर रेहड़ी-पटरी पर काम करने वालों के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। अब इस योजना को दो साल पूरे हो गए हैं। 

Moin Azad | Published : Aug 13, 2022 5:37 AM IST

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार ने रेहड़ी-पटरी (ठेला गाड़ी) पर कारोबार करने वालों की मदद के लिए पीएम स्वनिधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत बेहद आसान शर्तों पर 10,000 रुपए तक का कर्ज दिया जाता है। अब प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज पाना और भी आसान हो गया है। अब रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने वाले देश भर में फैले 3.8 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) के जरिए यह लोन ले सकते हैं। इस योजना को शुरू हुए दो साल हो गए हैं। इससे लाखों लोगों को फायदा मिला है। 

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से मिल रहा फंड
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जिसे स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना भी कहा जाता है, को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से फंड मिल रहा है। इस स्कीम के तहत स्ट्रीट वेंडर्स 10 हजार रुपए के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वही लोन चुकाने के बाद दूसरी बार 20 हजार रुपए और तीसरी बार 50 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है। 

डिजिटल लेन-देन के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित
इस स्कीम के तहत लोन लेने वालों को डिजिटल लेन-देन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और पुरस्कार दिया जाएगा। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने वालों को एक औपचारिक स्वरूप मिलेगा और उनके लिए नए अवसर खुलेंगे।

वेंडर्स का होगा रजिस्ट्रेशन
कॉमन सर्विस सेंटर की योजना के तहत इन छोटे कारोबारियों का पंजीकरण किया जाएगा। जिन लोगों का इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो चुका है, उन्हें लोन हासिल करने में सुविधा मिलती है। यह लोन एक साल के लिए मिलता है और इसका भुगतान मासिक किस्तों में करना होता है। इस कर्ज के लिए किसी तरह की कोई गारंटी नहीं ली जाती है। इस स्कीम के तहत सभी कारोबारियों को डिजिटल लेन-देन करना होगा। ऐसा करने पर कैशबक का ऑफर मिलेगा।

कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस लोन के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पीएम स्वनिधि योजना की वेबसाइट http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा। वहां अप्लाई लोन ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करना होगा। फिर एलिजिबिलिटी के 4 आधार पूछे जाएंगे, जिसमें किसी एक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे भर कर और तमाम जरूरी दस्तावेज अपलोड कर एप्लिकेशन सबमिट कर देना होगा।

यह भी पढ़ें- ग्रामीण इलाकों में भी लोग पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में कर सकते हैं निवेश, सरकार ने आसान कर दिया है नियम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसा: चढ़ावा ना लेने वाला नारायण साकार कैसे बना करोड़ों का मालिक
हाथरस हादसा: SIT ने जांच में किसको ठहराया जिम्मेदार? न्यायिक जांच आयोग की टीम भी पहुंचेगी
Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित
Uttarakhand में फंसे कांवड़ियों के लिए भगवान बनकर पहुंची SDRF #Shorts
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत