घर बैठे भी मिल जाएगी पेंशन की सारी जानकारी, इस वेबसाइट से काम हो जाएगा आसान

एसबीआई के लाखों पेंशनर्स को अब तकलीफ उठाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे ही अपने पेंशन की सारी जानकारी ले सकते हैं। हम इसका आसान तरीका बता रहे हैं। आप एसबीआई के एक वेबसाइट पर लॉगइन करके काम आसान कर सकते हैं। 

Moin Azad | Published : Aug 13, 2022 3:44 AM IST

बिजनेस डेस्कः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पेंशनर्स घर बैठे ही अपने पेंशन से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए एसबीआई की 'पेंशन सेवा' वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। इस वेबसाइट से पेंशन संबंधी हर जानकारी ली जा सकती है। एसबीआई के करीब 54 लाख पेंशनर्स अब घर बैठे ऑनलाइन पेंशन प्रोफाइल और ट्रांजैक्शन डिटेल्स सहित कई तरह की जानकारियां ले सकते हैं। इसके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। एसबीआई की इस वेबसाइट का नाम 'एसबीआई पेंशन सेवा' है।

ये जानकारी मिलेगी ऑनलाइन
एसबीआई की इस वेबसाइट के जरिए पेंशनर्स कैलकुलेशन शीट्स, पेंशन स्लिप और फॉर्म 16 को डाउनलोड कर सकते हैं। वे पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स के साथ निवेश संबंधी डिटेल्स भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा, वेबसाइट के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस का पता भी किया जा सकता है। इससे ट्रांजैक्शन डिटेल्स भी निकाला जा सकता है। 

इस्तेमाल करने का तरीका
पेंशन सेवा वेबसाइट का लाभ लेने के लिए कस्टमर को पहले इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए https//www.pensionseva.sbi/ पर जाना होगा। यहां सबसे ऊपर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करके कम से  कम 5 कैरेक्टर वाली यूजर आईडी बनानी होगी। 

कैसे होगा अकाउंट एक्टिव
यूजर आईडी बनाने के बाद अपना पेंशन अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ, बैंक ब्रांच कोड और ब्रांच में रजिस्टर्ड अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी। इसके बाद नया पासवर्ड डालकर उसे कन्फर्म करना होगा। इसमें कुछ सवाल होंगे, जिनमें दो प्रोफाइल सवाल चुन कर उसका जवाब दें और आगे रेफरेंस के लिए सेव कर लें। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पेंशनर की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक मेल भेजा जाएगा। इसमें अकाउंट एक्टिवेशन के लिए लिंक होगा। अकाउंट एक्टिव हो जाने पर रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगइन कर यूजर पेंशन संबंधी जानकारी ले सकते हैं।

ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इंस्टा सेविंग बैंक खाते को दोबारा लॉन्च किया है। इंस्टा सेविंग खाता घर बैठे ऑनलाइन खोला जा सकता है। इसके लिए बैंक में जाकर किसी तरह का डॉक्युमेंट देने की जरूरत नहीं होगी। इस खाते को खोलने के लिए एसबीआई का योनो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस ऐप में पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर की जानकारी देनी होगी। योनो ऐप पर यह जानकारी दर्ज कराने के बाद इंस्टा डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट खुल जाएगा। 

यह भी पढ़ें- किरायेदारों के लिए बड़ी खबर- अब रेंट के साथ देना होगा 18% जीएसटी, जानिए क्या है यह नया नियम

Read more Articles on
Share this article
click me!