ग्राहकों के धोखाधड़ी प्रबंधन समाधान के लिए सुबेक्स का आरएजी से करार

Published : Dec 10, 2019, 04:41 PM IST
ग्राहकों के धोखाधड़ी प्रबंधन समाधान के लिए सुबेक्स का आरएजी से करार

सार

वैश्विक दूरसंचार समाधान प्रदाता सुबेक्स ने अपने ग्राहकों को ब्लॉकचेन आधारित धोखाधड़ी प्रबंधन समाधान उपलब्ध कराने के लिए रिस्क एंड एश्योरेंस ग्रुप (आरएजी) से करार किया है

नई दिल्ली: वैश्विक दूरसंचार समाधान प्रदाता सुबेक्स ने अपने ग्राहकों को ब्लॉकचेन आधारित धोखाधड़ी प्रबंधन समाधान उपलब्ध कराने के लिए रिस्क एंड एश्योरेंस ग्रुप (आरएजी) से करार किया है। दूरसंचार आपरेटरों के लिए धोखाधड़ी हमेशा से बड़ी समस्या रही है जिससे सालाना उन्हें अरबों डॉलर की चोट पहुंचती है।

सुबेक्स ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इस गठजोड़ के तहत वह आरएजी वान्गिरी ब्लॉकचेन गठबंधन का हिस्सा हो गई है। यह गठजोड़ तत्काल आधार पर ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के जरिये उद्योग को धोखाधड़ी करने वालों की जानकारी उपलब्ध कराएगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर