
Tata Power cyber attack: देश की सुप्रसिद्ध टाटा पॉवर में साइबर अटैकर्स ने बड़ी सेंधमारी की है। टाटा पॉवर के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर शुक्रवार की देर रात में साइबर अटैक हुआ है। टाटा पॉवर के तमाम सिस्टम अटैक की वजह से प्रभावित हो गए हैं। सिस्टम को दुरुस्त करने और उसे सही करने के लिए टाटा के साइबर एक्सपर्ट्स जुटे हुए हैं। हालांकि, कंपनी ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि कंपनी की महत्वपूर्ण ऑपरेशनल सिस्टम्स काम कर रहे हैं। कंपनी के एम्प्लाइज डेटा व कस्टमर्स डिटेल्स डेटा की सुरक्षा पर भी काम हो रहा है। फिलहाल, महत्वपूर्ण डेटा सुरक्षित बताए जा रहे हैं लेकिन कंपनी के रेस्ट्रिक्टेड डेटा पर साइबर अटैक की बात कही जा रही।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News