Tata Power पर बड़ा साइबर हमला, जानिए कौन-कौन सिस्टम हुआ प्रभावित

Tata कंपनी ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि कंपनी की महत्वपूर्ण ऑपरेशनल सिस्टम्स काम कर रहे हैं। कंपनी के एम्प्लाइज डेटा व कस्टमर्स डिटेल्स डेटा की सुरक्षा पर भी काम हो रहा है। फिलहाल, महत्वपूर्ण डेटा सुरक्षित बताए जा रहे हैं लेकिन कंपनी के रेस्ट्रिक्टेड डेटा पर साइबर अटैक की बात कही जा रही।

Tata Power cyber attack: देश की सुप्रसिद्ध टाटा पॉवर में साइबर अटैकर्स ने बड़ी सेंधमारी की है। टाटा पॉवर के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर शुक्रवार की देर रात में साइबर अटैक हुआ है। टाटा पॉवर के तमाम सिस्टम अटैक की वजह से प्रभावित हो गए हैं। सिस्टम को दुरुस्त करने और उसे सही करने के लिए टाटा के साइबर एक्सपर्ट्स जुटे हुए हैं। हालांकि, कंपनी ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि कंपनी की महत्वपूर्ण ऑपरेशनल सिस्टम्स काम कर रहे हैं। कंपनी के एम्प्लाइज डेटा व कस्टमर्स डिटेल्स डेटा की सुरक्षा पर भी काम हो रहा है। फिलहाल, महत्वपूर्ण डेटा सुरक्षित बताए जा रहे हैं लेकिन कंपनी के रेस्ट्रिक्टेड डेटा पर साइबर अटैक की बात कही जा रही।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts