West Bengal: EV और CNG वाहनों के टैक्स पर सरकार ने दी छूट, कहा- क्लीन एनर्जी व्हीकल को मिलेगा बढ़ावा

पश्चिम बंगाल में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों और सीएनजी से चलनेवाली वाहनों पर सभी टैक्स में छूट की घोषणा कर दी है। इससे इन गाड़ियों की ऑनरोड प्राइस में काफी कमी आएगी। यह छूट 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक के लिए दी गई है। 

कोलकाताः पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सरकार ने शुक्रवार को दो और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों और सीएनजी से चलने वाली सभी गाड़ियों की सभी टैक्स में छूट की घोषणा कर दी है। यह छूट 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक के लिए दिया गया है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इससे सभी इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलनेवाली गाड़ियों की रोड प्राइस में कमी आएगी। 

स्वच्छ ऊर्जा को भढ़ावा देने का लक्ष्य
जानकारी दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने आम जनता को राहत देने व स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणा की है। इलेक्ट्रिक वाहनों और सीएनजी से चलने वाले वाहनों की सभी श्रेणियों के लिए पंजीकरण शुल्क, मोटर वाहन और अतिरिक्त करों में छूट दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि इससे ग्रीन एनर्जी से चलने वाले वाहनों की कई श्रेणियों की कीमतों में कमी आएगी। यह नियम उन वाहनों पर भी लागू होगा जो 1 अप्रैल 2022 और 25 मई यानि अधिसूचना जारी होने की तारीख के बीच पंजीकृत हुए हैं।

Latest Videos

पेट्रोल डीजल पर निर्भरता कम होगी
परिवहन विभाग के सचिव द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि यह छूट 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी. यह 2022-23 के बजट प्रस्ताव के भी अनुरुप है। आदेश में कहा गया है कि बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश को प्रोत्साहित करने, कार्बन फुटप्रिंट में कमी के लिए यह आवश्यक है। आदेश के अनुसार पेट्रोल/डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए भी वित्तीय राहत/छूट देने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उद्योगों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने कहा कि पंजीकरण शुल्क और मोटर वाहन टैक्स में छूट देने से स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों की मांग में बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने का सता रहा डर, तो पढ़ें यह खबर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'