Telecom companies ने बजट के पहले इनपुट टैक्स क्रेडिट के रिफंड की रखी मांग, service providers को राहत दे सरकार

टेलीकॉम कंपनियों ने देश के आने वाले बजट में तकरीबन 35,000 करोड़ रुपये के Input Tax Credit (ITC) का रिफंड, लाइसेंस एवं स्पेक्ट्रम (license and spectrum) उपयोग पर लागू शुल्कों में कमी करने सहित जीएसटी हटाने की मांग केंद्र से की है। 
 

बिजनेस डेस्क, Telecom companies demand, Input tax credit should be refunded : साल 2022-23 के बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं चुनावी सीजन में आमआदमी के साथ विभिनन्न कंपनियां भी उम्मीद  लगाए बैठी हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने देश के आने वाले बजट में तकरीबन 35,000 करोड़ रुपये के Input Tax Credit (ITC) के रिफंड, लाइसेंस एवं स्पेक्ट्रम (license and spectrum) उपयोग पर लागू शुल्कों में कमी करने सहित जीएसटी हटाने की मांग केंद्र से की है। 

service providers पर बोझ कम करने की मांग 
दूरसंचार उद्योग (telecommunications industry) के संगठन Cellular Operator Association of India ने सरकार को बजट के बारे में सौंपी गई अपनी अनुशंसाओं में कहा है कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं के प्रसार के लिए गठित सार्वभौम सेवा बाध्यता फंड (Universal Service Obligation Fund) को सस्पेंड कर देना चाहिए। इसके पीछे संगठन ने दलील दी है कि ऐसा करने से service providers पर बोझ कम पाएगा ।

Latest Videos

35,000 करोड़ रुपये के रिफंड की मांग
वहीं दूरसंचार कंपनियों (telecom companies) ने इस्तेमाल नहीं लाए गए 35,000 करोड़ रुपये के आईटीसी को रिफंड करने की भी डिमांड रखी है। संगठन ने कहा कि निकट भविष्य में भी इस फंड का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

संगठन ने शुल्क कटौती की रखी मांग 
 लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क में कटौती किए जाने की मांग करते हुए सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर (COAI Director General SP Kochhar) ने कहा कि देश में संचार की बढ़ती डिमांड  को पूरा करने के लिए कंपनियों को और अधिक इंवेस्टमेंट श करने की जरूरत है। वहीं सरकार यदि उनती मांगों को मान लेती है तो कंपनियों को शुल्क बोझ को कम करने से मदद मिलेगी। दूरसंचार सेवा कंपनियों ने मोदी सरकार से लाइसेंस शुल्क को 3 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी करने और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क में 3 फीसदी की कमी करने की डिमांड की है।

ये भी पढ़ें-
6 एयरबैग्‍स कंपलसरी के आदेश से 1.5 लाख रुपए बढ़ जाएगी 8 सीटर गाड़‍ियों की कीमत, समझें कैलकुलेशन
मारुति सुजुकी ने कारें हुई महंगी, कंपनी ने किया 4.3 फीसदी तक का इजाफा
सरकार का बड़ा ऐलान, 8 पैसेंजर व्‍हीकल के लिए 6 एयरबैग अनिवार्य, नितिन गडकरी ने नोटिफिकेशन को
दिसंबर 2021 में चिप की कमी का असर, बिक्री में देखने को मिली 13 फीसदी की गिरावट

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़