
बिजनेस डेस्क। दुनिया की जानीमानी मैग्जीन टाइम (Time Magazine) ने एलन मस्क को पर्सन ऑफ द ईयर ((Time Magazine Person of The Year Elon Musk) चुना है। पत्रिका ने कहा है कि उन्होंने आम लोगों की सोच में काफी बदलाव किया है। उनका इंपैक्ट सिर्फ पृथ्वी पर ही नहीं है बल्कि उसके बाहर भी है। ऐसा प्रभाव कुछ ही लोगों का है, जिसमें मस्क शामिल हैं। टाइम मैग्जीन ने कहा कि जिस तरह से मस्क नासा (Nasa) के साथ मिलकर अंतरिक्ष में काम कर रहे हैं, आने वाले दिनों में उसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। आपको बता दें कि पिछले साल अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को संयुक्त रूप से पर्सन ऑफ ईयर चुना गया था।
हर जगह पड़ता है उनका प्रभाव
पत्रिका के प्रधान संपादक संपादक एडवर्ड फेल्सेंथल कहते हैं, उनका प्रभाव काफी बड़ा है। वो अमरीका के लोगों को चांद पर पहुंचाना चाहते हैं। जब वो ट्वीट करते हैं तो अमरीकी शेयर बाजार ही नहीं बल्कि दुनिया के शेयर बाजारों में हलचल होती है। यहां तक कि क्रिप्टोकरेंसी के दाम में ऊपर या नीचे होने लगते हैं। उनके जैसा प्रभाव धरती के बाहर कुछ ही लागों का होगा। उनके काम करने के तरीके और सोच से पता चलता है कि वो बाकी लोगों से कितने अलग हैं, जिससे उनका प्रभाव और ज्यादा बढ़ जाता है।
एक ट्रिलियन की हो चुकी है कंपनी
अक्टूबर में, मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी का मूल्यांकन एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया था। वहीं स्पेसएक्स ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर विभिन्न मिशनों को लांच किया है। जिसमें एक क्षुद्रग्रह से पृथ्वी की रक्षा करने का परीक्षण भी शामिल है। टाइम मैग्जीन को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हमें अभी और भी ग्रहों की ओर देखना चाहिए और अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए। ताकि पता चल सके कि दूसरे बाकी ग्रहों पर क्या है।
इतनी है कुल नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार अरबपतियों की सूची में दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 50 वर्षीय एलन मस्क के पास 253 अरब डॉलर की संपत्ति है। सोमवार को उनकी संपत्ति से 10 बिलियन डॉलर कम हो गए। वैसे वो दुनिया के पहले ऐसे अरबपति हैं जिनकी कुल संपत्ति 300 अरब डॉलर भी पहुंच चुकी है। हाल ही उन्होंने ट्विटर पर सर्वे किया था कि क्या उन्होंने टेस्ला से अपनी शेयर होल्डिंग से 10 फीसदी हिस्सा बेचना चाहिए या नहीं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News