Tesla and SpaceX Ceo Elon Musk बने टाइम पर्सन ऑफ द ईयर, पृथ्‍वी के बाहर भी है प्रभाव

टाइम मैग्‍जीन (Time Magazine) 1927 से पर्सन ऑद ईयर (Person of The Year) का ख‍िताब लोगों को दे रही है। इस साल यह ख‍िताब एलन मस्‍क (Elon Musk) को दिया गया है। जिनकी संपत्‍त‍ि में इस साल करीब 100 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है।

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2021 2:17 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। दुनिया की जानीमानी मैग्‍जीन टाइम (Time Magazine) ने एलन मस्‍क को पर्सन ऑफ द ईयर ((Time Magazine Person of The Year Elon Musk) चुना है। पत्रि‍का ने कहा है कि उन्‍होंने आम लोगों की सोच में काफी बदलाव किया है। उनका इंपैक्‍ट सिर्फ पृथ्‍वी पर ही नहीं है बल्‍कि उसके बाहर भी है। ऐसा प्रभाव कुछ ही लोगों का है, जिसमें मस्‍क शामिल हैं। टाइम मैग्‍जीन ने कहा कि जिस तरह से मस्‍क नासा (Nasa) के साथ मिलकर अंतरिक्ष में काम कर रहे हैं, आने वाले दिनों में उसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। आपको बता दें कि पिछले साल अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस को संयुक्‍त रूप से पर्सन ऑफ ईयर चुना गया था।

हर जगह पड़ता है उनका प्रभाव
पत्रिका के प्रधान संपादक संपादक एडवर्ड फेल्सेंथल कहते हैं, उनका प्रभाव काफी बड़ा है। वो अमरीका के लोगों को चांद पर पहुंचाना चाहते हैं। जब वो ट्वीट करते हैं तो अमरीकी शेयर बाजार ही नहीं बल्‍कि दुनिया के शेयर बाजारों में हलचल होती है। यहां तक कि क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम में ऊपर या नीचे होने लगते हैं। उनके जैसा प्रभाव धरती के बाहर कुछ ही लागों का होगा। उनके काम करने के तरीके और सोच से पता चलता है कि वो बाकी लोगों से कितने अलग हैं, जिससे उनका प्रभाव और ज्‍यादा बढ़ जाता है।

Latest Videos

एक ट्रि‍लियन की हो चुकी है कंपनी
अक्टूबर में, मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी का मूल्यांकन एक ट्रिलियन डॉलर से ज्‍यादा हो गया था। वहीं स्पेसएक्स ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर विभिन्न मिशनों को लांच किया है। जिसमें एक क्षुद्रग्रह से पृथ्वी की रक्षा करने का परीक्षण भी शामिल है। टाइम मैग्‍जीन को दिए अपने इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि हमें अभी और भी ग्रहों की ओर देखना चाहिए और अपनी उपस्‍थि‍त‍ि दर्ज करानी चाहिए। ताकि पता चल सके कि दूसरे बाकी ग्रहों पर क्‍या है।

इतनी है कुल नेटवर्थ
ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के अनुसार अरबपतियों की सूची में दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 50 वर्षीय एलन मस्‍क के पास 253 अरब डॉलर की संपत्‍त‍ि है। सोमवार को उनकी संपत्‍त‍ि से 10 बिलियन डॉलर कम हो गए। वैसे वो दुनिया के पहले ऐसे अरबपत‍ि हैं जिनकी कुल संपत्‍त‍ि 300 अरब डॉलर भी पहुंच चुकी है। हाल ही उन्‍होंने ट्वि‍टर पर सर्वे किया था कि क्‍या उन्‍होंने टेस्‍ला से अपनी शेयर होल्डिंग से 10 फीसदी हिस्‍सा बेचना चाहिए या नहीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ