एलन मस्क ने खरीदे ट्विटर के 73.5 मिलियन शेयर्स, पहले फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर की थी आलोचना अब बने स्टेकहोल्डर

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कुछ दिनों पहले ही ट्विटर की आलोचना फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर की थी। उन्होंने अपने लिए अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म लांच करने का भी ऐलान किया था लेकिन अचानक से उन्होंने ट्विटर के लाखों शेयर खरीदकर सबको चौका दिया है। 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 4, 2022 5:21 PM IST / Updated: Apr 04 2022, 11:59 PM IST

न्यूयार्क। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने ट्विटर में हिस्सेदारी (stake in Twitter) खरीदी है। सोमवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग ने बताया कि मस्क ने लगभग 73.5 मिलियन शेयर्स खरीदे हैं। मस्क के शेयरों की हिस्सेदारी ट्विटर में करीब 9.2 प्रतिशत है। ट्विटर में मस्क की हिस्सेदारी को एक पैसिव इन्वेस्टमेंट (passive investor) माना गया है। इससे साफ है कि वह एक लंबे समय के निवेशक हैं जो अपने शेयर्स की खरीद-बिक्री को कम करेंगे। 

सोशल प्लेटफार्म्स पर फ्रीडम ऑफ स्पीच की वकालत

टेस्ला के सीईओ मस्क सोशल प्लेटफार्म्स पर फ्रीडम ऑफ स्पीच की हमेशा से वकालत करते रहे हैं। मस्क ट्विटर पर स्वतंत्र रूप से संवाद करने की क्षमता के बारे में भी सवाल उठा चुके हैं। पिछले महीने ही वह ट्विटर पर फ्री स्पीच के बारे में ट्वीट कर रहे थे। 

ट्विटर में अधिक हिस्सेदारी कर सकते हैं मस्क

जानकार मानते हैं कि पैसिव इन्वेस्टमेंट से मस्क ने यह संकेत दे दिया है कि वह ट्विटर में और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। वेडबश सिक्योरिटीज के डैन इवेस ने एक क्लाइंट नोट में लिखा, "हम इस निष्क्रिय हिस्सेदारी की उम्मीद सिर्फ ट्विटर बोर्ड/प्रबंधन के साथ व्यापक बातचीत की शुरुआत के रूप में करेंगे। इस परिणाम यह हो सकता है कि मस्क इस सोशल मीडिया कंपनी में अधिक सक्रिय हिस्सेदारी के साथ अपना निवेश कर सकते हैं और बोर्ड में जा सकते हैं।

ट्विटर के शेयर में 25 फीसदी तेजी

सोमवार को बाजार खुलने से पहले ट्विटर के शेयर में 25 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया, जबकि टेस्ला के शेयरों में थोड़ी तेजी आई। ट्विटर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाने के अलावा मस्क ने एक अलग ट्वीट में कहा कि वह एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के लिए गंभीर रूप से विचार कर रहे हैं। 

दरअसल, ट्विटर शेयरों में अपनी हिस्सेदारी के बारे में मस्क का रहस्योद्घाटन टेस्ला इंक (Tesla Inc.) द्वारा पहली तिमाही के उत्पादन संख्या में कमी के दो दिन बाद आया है। जबकि कंपनी ने इस अवधि में 3,10,000 वाहनों की डिलीवरी की, यह आंकड़ा उम्मीद से थोड़ा कम था।

यह भी पढ़ें: 

रावतभाटा में दोस्तों संग बैठा था डॉन देवा गुर्जर, डेढ़ दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने दौड़ाकर मार डाला

महाराष्ट्र में कौन सी खिचड़ी पक रही, देर रात राज ठाकरे से मिलने पहुंचे नितिन गडकरी, बोले-नया घर देखने आया था

राज ठाकरे को शिवसेना का जवाब- कुछ लोगों को बुद्धि के दांत जाने क्यों देर से मिलते हैं, पवार ने भी उड़ाया मजाक

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था