इस शहर में बिक रहा है सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल, 122.63 रुपए हुए फ्यूल के दाम

सार

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के परभणी में सामान्य पेट्रोल की कीमत 122.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 105.21 रुपए प्रति लीटर है। ये वो जगह है जहां पूरे देश में पेट्रोल सबसे महंगे दाम पर बिक रहा है।

बिजनेस डेस्क। मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की दरों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ फ्यूल की कीमत में वृद्धि जारी है। करीब दो हफ्तों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 9.20 रुपए का इजाफा हो चुका है। वैसे तो देश के सभी लोगों की नजरें बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम पर रहती हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि देश में पेट्रोल और डीजल के सबसे ज्यादा दाम कौन से शहर में है। आइए आपको भी बताते हैं।

इस शहर में बिक रहा है सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के परभणी में सामान्य पेट्रोल की कीमत 122.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 105.21 रुपए प्रति लीटर है। ये वो जगह है जहां पूरे देश में पेट्रोल सबसे महंगे दाम पर बिक रहा है।  इस बीच, राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी फ्यूल की कीमत में भारी वृद्धि देखी जा रही है। यहां पर पेट्रोल 122.05 रुपए और डीजल 104.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है।  साथ ही, रिपोर्टों के अनुसार, सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेचा जा रहा है, जहां मंगलवार को एक लीटर डीजल की कीमत 106.84 रुपए है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price, 5 April 2022: 15 दिन में फ्यूल में 9.20 रुपए का इजाफा, यहां जानिए फ्रेश प्राइस

परभणी में सबसे महंगा क्यों हैं पेट्रोल और डीजल
परभणी पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल भेड़सुरकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि परभणी में फ्यूल की कीमत अधिक है, परभणी में पेट्रोल इतना महंगा होने का कारण क्या है, क्योंकि इसे मनमाड डिपो से लाया जाता है, जो 340 किलोमीटर से अधिक दूर है। हमने औरंगाबाद में एक डिपो स्थापित करने की मांग की है, जो ईंधन की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी लाएगा। उन्होंने कहा कि अगर फ्यूल को जीएसटी के तहत लाया जाता है तो लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क के एडिट बटन पोल पर, ट्विटर के सीईओ ने यूजर्स को दी 'परिणाम' के बारे में चेतावनी

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत अब क्रमश: 104.61 रुपए और 95.87 रुपए प्रति लीटर है। जबकि मुंबई में, पेट्रोल की कीमत 84 पैसे की वृद्धि के बाद 119.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपए में 85 पैसे की वृद्धि हुई। पिछले साल 4 नवंबर से ईंधन की कीमतों में संशोधन पर विराम लगा था, जो 22 मार्च को समाप्त हो गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल को देखते हुए कीमतों में और इजाफा होना तय है। इसका अन्य वस्तुओं की कीमतों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और मुद्रास्फीति के दबाव को बढ़ावा देगा और अन्य वस्तुओं की कीमतों को भी प्रभावित करते हुए विकास को नुकसान पहुंचाएगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”