सार

Petrol Diesel Price, 5 April 2022: आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपए प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की दरें 95.07 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 95.87 रुपए हो गई हैं।

Petrol Diesel Price, 5 April 2022: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले दो हफ्तों में दरों में कुल वृद्धि 9.20 रुपए प्रति लीटर हो गई। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपए प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की दरें 95.07 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 95.87 रुपए हो गई हैं। गुरुग्राम में एक लीटर डीजल के लिए एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.60 रुपए और 93.30 रुपए हो चुकी है।

पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी

महानगर इजाफा (पैसे प्रति लीटर में) दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली80104.61
कोलकाता83 114.28
मुंबई84119.67
चेन्नई75110.09


मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़कर 119.67 रुपए और डीजल की कीमत 85 पैसे बढ़कर 103.92 रुपए प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.09 रुपए और 100.18 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 114.28 रुपए (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 99.02 रुपए (80 पैसे की वृद्धि) है। बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.25 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 94.01 रुपए होगी।

यह भी पढ़ेंः- कार लोन लेने से पहले इन 10 बातों का रखे ध्यान, कभी नहीं होगा आपका नुकसान

डीजल के दाम में बढ़ोतरी

महानगरइजाफा (पैसे प्रति लीटर में)दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली     80     95.87
कोलकाता80     99.02
मुंबई     85        103.92
चेन्नई76100.18


22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा हैं  है। यह बीते 15 दिनों में 13 वीं वृद्धि है। कुल मिलाकर, पेट्रोल की कीमतों में 9.20 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल को देखते हुए कीमतों में और इजाफा होना तय है। इसका अन्य वस्तुओं की कीमतों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और इससे मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ेगा और विकास को नुकसान होगा जबकि अन्य वस्तुओं की कीमतों पर भी असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः- यहां जानिए कैसे करें कटे-फटे नोटों को एक्सचेंज, आखिर क्या हैं आरबीआई के नियम

15 दिन में 13 बार बढ़ चुके हैं दाम

तारीख     कितना हुआ इजाफा
22 मार्च80 पैसे
23 मार्च80 पैसे
25 मार्च80 पैसे
26 मार्च50 पैसे
27 मार्च30 पैसे
28 मार्च80 पैसे
29 मार्च80 पैसे
30 मार्च80 पैसे
31 मार्च80 पैसे
02 अप्रैल     80 पैसे
03 अप्रैल80 पैसे
04 अप्रैल40 पैसे
05 अप्रैल80 पैसे