10 ग्राम सोने की कीमत पहुंची 39 हजार रुपये, 46 हजार 510 रुपये में मिलेगी 1 किलो चांदी

सार

रुपये में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 145 रुपये की बढ़त के साथ 38,885 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली. रुपये में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 145 रुपये की बढ़त के साथ 38,885 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 38,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

Latest Videos

इसी तरह चांदी भी 240 रुपये के लाभ के साथ 46,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। शनिवार को चांदी 46,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में कमजोरी के रुख की वजह दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 145 रुपये बढ़कर 38,885 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आभूषण की दुकानों पर ग्राहकी बढ़ने से संकेत मिलता है कि अब त्योहारी मांग जोर पकड़ रही है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,490 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं चांदी 17.57 डॉलर प्रति औंस पर थी।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts