
अहमदाबाद. गौतम अडानी ने एक चॉल से उठकर अलीशान बंगले तक का सफर तय किया है। उन्हें देश का सबसे सफल बिजनेसमैन भी माना जाता है। आज अडानी, अंबानी के बाद देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं, पर कभी उनका पूरा परिवार अहमदाबाद के एक चॉल में रहता था और पैसे की कमी के कारण उनको अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़नी पड़ी थी।
गुजरात के जैन परिवार में हुआ था जन्म
गौतम अडानी का जन्म अहमदबाद में 24 जून 1962 को गुजरात के एक जैन परिवार में हुआ था। उनको मिलाकर परिवार में कुल 7 बाई-बहन थे। अडानी का परिवार आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर था। इसी वजह से उनका परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके में एक सेठ की चॉल में रहता था।
परिवार का खर्च उठाने के लिए छोड़ी पढ़ाई
अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए गौतम अडानी ने गुजरात युनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। पर इन्हीं दिनों उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई। इस वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। अडानी अहमदाबाद छोड़कर मुंबई चले गए और वहां बहुत ही साधारण सैलरी पर एक हीरे की कंपनी पर नौकरी करने लगे। कुछ समय बाद अडानी ने इस नौकरी को भी छोड़ दिया।
नौकरी छोड़ शुरु किया बिजनेस
अडानी ने गरीबी को बहुत ही करीब से देखा था। अपने परिवार को गरीबी से निकालना ही उनका उद्देश्य था। डायमंड कंपनी से मिलने वाली पगार से घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में घर की गरीबी दूर करने की सोचना भी मुश्किल था। अडानी ने नौकरी छोड़ दी और खुद का धंधा शुरू कर दिया। इन दिनों अडानी के पास खुद का स्कूटर भी नहीं था। वह अपने बचपन के साथी मलय महादेविया के स्कूटर पर पीछे बैठकर घूमते रहते थे। महादेविया की इंग्लिश अच्छी थी और अडानी को इस बात का कई मौकों पर फायदा भी मिलता था। बाद में महादेविया उनके बिजनेस पार्टनर भी बने।
20 साल की उम्र में शुरू किया धंधा
नौकरी छोड़ने के बाद गौतम अडानी ने हीरे का ब्रोकरेज आउटफिट खोला। अडानी बचपन से ही प्रतिभाशाली थे और धंधे की अच्छी समझ भी थी। साल भर के अंदर ही उनका धंधा चल पड़ा और लाखों का टर्नओवर होने लगा। हीरे के धंधे में सफलता के बाद अडानी ने अपने भाई मनसुखलाल की सलाह पर एक प्लास्टिक की कंपनी में भी काम किया।
धंधे के लिए दूसरी बार छोड़ी नौकरी
प्लास्टिक कंपनी में ट्रेनिंग करने के बाद अडानी ने यह नौकरी भी छोड़ दी और पीवीसी पाइप के इंपोर्ट का बिजनेस शुरू किया। यह बिजनेस भी चल पड़ा। अब तक अडानी पूरी तरह से बिजनेस में घुस चुके थे। साल 1988 में उन्होंने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट- कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की शुरुआत की।
देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं अडानी
हाल ही में जारी हुई फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं। अडानी का कारोबार भारत के बाहर भी कई देशों में फैला हुआ है। अडानी कोयला व्यापार, खनन, तेल एवं गैस वितरण, बंदरगाह, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन और प्रसारण क्षेत्रों में बिजनेस करते हैं। अडानी की एक्सपोर्ट कंपनी देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है। उनके पास कई BMW,फरारी, तीन हेलिकॉप्टर, तीन बोम्बार्डियर और बीचक्राफ्ट विमान भी हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News