13 दिन बाद बंद हो जाएंगे 7 करोड़ मोबाइल नंबर, कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं हैं

Published : Oct 18, 2019, 12:39 PM IST
13 दिन बाद बंद हो जाएंगे 7 करोड़ मोबाइल नंबर, कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं हैं

सार

अगर आप एयरसेल और डिशनेट का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। 31 अक्टूबर को दोनों कंपनियों के करीब 7 करोड़ मोबाइल नंबर बंद हो रहे हैं।

नई दिल्ली. अगर आप एयरसेल और डिशनेट का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। 31 अक्टूबर को दोनों कंपनियों के करीब 7 करोड़ मोबाइल नंबर बंद हो रहे हैं। इन्हें जारी रखने के लिए आपको जल्द से जल्द नेटवर्क बदलना होगा इसके लिए आप 31 अक्टूबर से पहले पोर्ट करा सकते हैं।
 
ट्राई के मुताबिक, एयरसेल के वर्तमान में 7 करोड़ यूजर्स हैं। अगर ये यूजर्स 31 अक्टूबर तक पोर्ट नहीं कराते तो उनका नंबर अचानक बंद हो जाएगा। 

यूजर्स को UPC की मिली सुविधा
2016 में जियो के आने के बाद से ही टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स में लगातार गिरावट आ रही है। 2 साल बाद 2018 में ही एयरसेल ने ऑपरेशन बंद कर दिया। इसके बाद कंपनी ने ट्राई के पास पहुंची। यूजर्स को ट्राई से यूनिक पोर्टिंग कोड ( UPC) की सुविधा दी गई थी। इससे यूजर्स अभी तक सुविधा का लाभ ले रहे थे। लेकिन अब ट्राई ने साफ कर दिया कि एयरसेल यूजर्स को 31 अक्टूबर तक पोर्ट करना होगा, नहीं तो नंबर बंद हो जाएगा। 

1.9 करोड़ यूजर्स ने कराया पोर्ट
ऑपरेशन बंद करते वक्त एयरसेल के पास 1.9 करोड़ यूजर्स थे। ट्राई के मुताबिक, फरवरी 2018 से 2019 के बीच 1.9 करोड़ यूजर्स ने पोर्ट करा लिया है। अभी भी  7 करोड़ एयरसेल का नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें