...तो आपका ATM कार्ड काम करना बंद कर देगा, SBI कर रहा बड़ा बदलाव

Published : Oct 27, 2019, 11:35 AM IST
...तो आपका ATM कार्ड काम करना बंद कर देगा, SBI कर रहा बड़ा बदलाव

सार

SBI की तरफ से लगातार बदलाव किए जा रहें हैं। अगर आपका भी खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। भारतीय स्टेट बैंक जल्लद ही प्लास्टिक के डेबिट कार्ड को बंद करने की योजना पर काम किया जा रहा है। आने वाले समय में डिजिटल पेमेंट सर्विस को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई प्लान कर रहा है। इसके लिए बैंक की तरफ से 18 महीने का लक्ष्य तय किया गया है।

नई दिल्ली. SBI की तरफ से लगातार बदलाव किए जा रहें हैं। अगर आपका भी खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। भारतीय स्टेट बैंक जल्लद ही प्लास्टिक के डेबिट कार्ड को बंद करने की योजना पर काम किया जा रहा है। आने वाले समय में डिजिटल पेमेंट सर्विस को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई प्लान कर रहा है। इसके लिए बैंक की तरफ से 18 महीने का लक्ष्य तय किया गया है।

90 करोड़ डेबिड कार्ड धारक
SBI चेयरमैन रजनीश कुमार का कहना है हमारी डेबिट कार्ड विद ड्रा करने की योजना है। बैंक को उम्मीद है कि यह योजना सफल होगी। धीरे-धीरे डेबिट कार्ड काम करना बंद कर देंगे। इसके बाद सिर्फ डिजिटल पेमेंट सर्विस ही काम करेगी। उन्होंने बताया अभी देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड धारक और 3 करोड़ क्रेडिट कार्ड धारक है।

योनो एप से निकलेगा ATM से पैसा
इस बदलाव के बाद आप डिजिटल पेमेंट गेटवे 'YONO' के जरिये पैसा निकाल सकेंगे। योनो के जरिये ATM से नकदी निकालने के साथ ही खरीदारी भी कर सकेंगे। बैंक की तरफ से 68,000 'योनो कैशपॉइंट' की स्थापित किए जा चुके हैं। अगले साल तक इनकी संख्या बढ़ाकर 10 लाख करने का प्लान है।

ये है YONO
एसबीआई द्वारा मार्च 2019 में 'योनो कैश' सर्विस शुरू की गई है। YONO का मतलब You Only Need One होता है। यह एक प्रकार का बैंकिंग एप है, इसके जरिये आप बिना डेबिट कार्ड के कैश निकाल सकते हैं। यह आसान होने के साथ ही सुरक्षित भी है। अगर आप भी योनो के जरिये कैश निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आपके फोन में YONO एप इंस्टॉल होना चाहिए। 

कैश निकालने की पूरी प्रक्रिया...
- सबसे पहले एप में योना कैश कैटेगरी को सलेक्ट करें।
- इसके ओपन होने पर आपको कितने पैसे निकालने हैं, यह दर्ज करें।
- अब 6 डिजिट के ट्रांजेक्शन पिन के लिए सलेक्ट करें. एटीएम से पैसे निकालते समय इस पिन की जरूरत पड़ेगी।
- साथ ही आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा. इस मैसेज में एक ट्रांजेक्शन नंबर दिया होगा।
- अब आप एसबीआई के नजदीकी योनो कैश प्वाइंट एटीएम पर जाएं और एटीएम में योनो कैश सलेक्ट करें।
- इसे सेलेक्‍ट करने पर आपसे ट्रांजेक्‍शन नंबर पूछा जाएगा, मैसेज में आए ट्रांजेक्शन नंबर को एंटर करना होगा।
- अब अमाउंट दर्ज कर योनो एप में सेलेक्ट 6 डिजिट का पिन एंटर करना है. पिन डालने पर आपको कैश मिल जाएगा।

कस्टमर को पिन और ट्रांजेक्‍शन नंबर दोनों की मदद से अगले 30 मिनट के अंदर कैश निकालना होगा। इसके बाद यह नंबर काम नहीं करेगा। योनो सर्विस का उपयोग बढ़ने से धीरे-धीरे बैंक के डेबिट कार्ड चलन से बाहर हो जाएंगे।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें