इन 10 बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा 1.37 लाख करोड़, TCS और RIL सबसे फायदे में

बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,294.89 करोड़ रुपए से बढ़ कर 8,25,149.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 28,464.11 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 11,33,168.55 करोड़ रुपए रहा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 9:09 AM IST

बिजनेस डेस्क। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 1,37,508.61 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसीज सर्विसेस (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,294.89 करोड़ रुपए से बढ़ कर 8,25,149.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 28,464.11 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 11,33,168.55 करोड़ रुपए रहा। 

HDFC का मार्केट कैप  20,519.86 करोड़ रुपए बढ़कर 3,27,120.52 करोड़ रुपए, आईटीसी का 15,057.98 करोड़ रुपए बढ़कर 2,54,879.41 करोड़ रुपए, भारती एयरटेल का 11,347.56 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,17,022.44 करोड़ रुपए पर और HDFC बैंक का मार्केट कैप 10,211.92 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 5,89,765.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Latest Videos

दूसरी कंपनियों को कितना फायदा
ICICI बैंक का मार्केट कैप  7,780.46 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 2,33,782.89 करोड़ रुपए रहा। इन्फोसिस का मार्केट कैप 6,154.48 करोड़ रुपए बढ़कर 3,24,803.13 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,193.95 करोड़ रुपए बढ़कर 5,10,392.76 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का 2,483.4 करोड़ रुपए बढ़कर 2,67,831.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

ये है रैंकिंग
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही। उसके बाद टीसीएस, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और ICICI बैंक का स्थान रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग
विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
Baba Siddique का शव देख रो पड़े Salman Khan, लीलावती अस्पताल के बाहर लोगों का तांता
कौन-कौन सी हैं वो 7 कंपनियां जिन्हें Ratan Tata ने जीरो से बना दिया हीरो