29 पैसे के शेयर ने 18 महीने में निवेशको को बनाया 18 लाख का मालिक, जानिए कैसे

यह पेनी स्टॉक बीएसई पर 29 अक्टूबर 2020 को 0.29 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि यह 12 अप्रैल 2022 को बीएसई पर 5.25 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ था। न 18 महीनों के समय में, यह पैसा स्टॉक एक मल्टीबैगर बन गया है। अपने शेयरधारकों को इस कंपनी ने 1700 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Saurabh Sharma | Published : Apr 13, 2022 6:11 AM IST

बिजनेस डेस्क। कभी-कभी छोटी कंपनियों के स्टॉक रिस्की होने के बावजूद कम समय में चौंका देने वाला रिटर्न देते हैं। एडविक कैपिटल कंपनी का शेयर इसका ज्वलंत उदाहरण है। पिछले 18 महीनों में एडविक कैपिटल के शेयर की कीमत में भारी अंतर से प्रमुख बेंचमार्क रिटर्न को पीछे छोड़ते हुए लगभग 1700 फीसदी प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 18 महीनों में निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 50 फीसदी चढ़ा है जबकि बीएसई सेंसेक्स इस अवधि में करीब 48.50 फीसदी चढ़ा है। तो, इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने पिछले 18 महीनों में निफ्टी और सेंसेक्स को बहुत पीछे छोड़ते हुए अल्फा रिटर्न दिया है।

18 महीनों में दिया 1700 फीसदी का रिटर्न
- पिछले एक सप्ताह में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 4.68 रुपए से बढ़कर 5.25 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस दौरान इस स्टॉक में पिछले एक सप्ताह में 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
- पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 3.45 रुपए से 5.25 रुपए प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में 52 फीसदी की वृद्धि हुई है।
- साल 2022 में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 2.91 रुपए से 5.25 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, 2022 में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में से एक के उभरने की उम्मीद में लगभग 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
- पिछले 6 महीनों में, एडविक कैपिटल शेयर की कीमत इस अवधि में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए कुछ समय के लिए कंसोलिडेशन के दौर से गुजरा है।
- पिछले एक साल में, यह पेनी स्टॉक 1.08 रुपए के स्तर से बढ़कर 5.25 प्रति शेयर हो गया है, इस अवधि में 385 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
- यह पैसा स्टॉक बीएसई पर 29 अक्टूबर 2020 को 0.29 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि यह 12 अप्रैल 2022 को बीएसई पर 5.25 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ था। न 18 महीनों के समय में, यह पैसा स्टॉक एक मल्टीबैगर बन गया है। अपने शेयरधारकों को इस कंपनी ने 1700 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ेंः- पांच साल में इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, एक लाख रुपए के बना दिए 94 लाख रुपए

18 महीने में बना दिया 18 लाख रुपए
- अगर किसी निवेशक ने एडविक कैपिटल में एक सप्ताह पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 1.12 लाख हो जाती।
- जबकि एक महीने पहले किया गया एक लाख रुपए का निवेश बढ़कर 1.52 लाख रुपए हो जाता।
- यदि किसी निवेशक ने वर्ष 2021 के अंत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 1.80 लाख हो गई होती।
- लगभग 6 महीने पहले स्टॉक में एक निवेशक 1 लाख का निवेश आज 1.65 लाख रुपए हो गया होगा।
- अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 4.65 लाख हो गई होती।
- अगर किसी निवेशक ने 18 महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 18 लाख रुपए हो गई होती।

Read more Articles on
Share this article
click me!