टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने कोरोना काल में कराई छप्परफाड़ कमाई, दो साल में एक लाख बनाए 87.50 लाख रुपए

Published : Apr 02, 2022, 09:21 AM IST
टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने कोरोना काल में कराई छप्परफाड़ कमाई, दो साल में एक लाख बनाए 87.50 लाख रुपए

सार

मल्टीबैगर स्टॉक्स की इस लिस्ट में कुछ पेनी स्टॉक्स भी शामिल हैं। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल शेयर उनमें से एक हैं। पिछले दो वर्षों में, टीटीएमएल शेयर की कीमत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 2 रुपए से 175 रुपए के स्तर तक बढ़ गई है, जो लगभग 87.50 गुना या 8650 फीसदी है।

बिजनेस डेस्क। 2022 की पहली तिमाही में, भारतीय सेकेंडरी मार्केट ने 90 मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं। हालांकि, भारतीय शेयर बाजार में अच्छी संख्या में स्टॉक हैं जो वर्षों से अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं। मल्टीबैगर स्टॉक्स की इस लिस्ट में कुछ पेनी स्टॉक्स भी शामिल हैं। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल शेयर उनमें से एक हैं। पिछले दो वर्षों में, टीटीएमएल शेयर की कीमत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 2 रुपए से 175 रुपए के स्तर तक बढ़ गई है, जो लगभग 87.50 गुना या 8650 फीसदी है।

2 रुपए से 175 रुपए कैसे आया कंपनी का शेयर
- पिछले एक महीने में, इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत लगभग 113 रुपए से 175 रुपए के स्तर तक बढ़ गई है, इस अवधि में लगभग 55 फीसदी की वृद्धि हुई है।
- पिछले 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लगभग 39 रुपए से बढ़कर 175 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो 350 फीसदी तक चढ़ गया है।
- पिछले एक साल में, टाटा समूह की इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर की कीमत 13.45 रुपए से बढ़कर 175 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है, इस अवधि में लगभग 1200 फीसदी की वृद्धि हुई है।
- पिछले दो वर्षों में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 2 रुपए (एनएसई पर 9 अप्रैल को बंद कीमत) से बढ़कर 175 रुपए हो गया है, इस दौरान शेयर में 8650 फीसदी का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- रतन टाटा की इस कंपनी ने 13 साल में बनाया करोड़पित, 8850 रुपए पर पहुंचा 42 रुपए का शेयर

दो साल में एक लाख के बन गए 87.50 लाख रुपए
- यदि किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में एक महीना पहले 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 1.55 लाख हो जाती।
- अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 4.50 लाख हो गई होती।  
- अगर निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 13 लाख रुपए हो जाती।
- किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 87.50 लाख रुपए हो ग्रइ होती।
- मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 34,211 करोड़ रुपए है। एनएसई पर कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 290.15 है, जोकि इसका लाइफटाइम हाई भी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर