इस सप्ताह शेयर बाजार में आने वाले हैं 2387 करोड़ रुपए के तीन आईपीओ, यहां देखें डिटेल

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 17 मई 2022 को खुलेगा जबकि इथोस आईपीओ और ईमुद्रा आईपीओ क्रमशः 18 मई और 20 मई को खुलेगा।

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2022 9:20 AM IST

बिजनेस डेस्क। जहां एलआईसी आईपीओ आवेदक इस सप्ताह बीमा दिग्गज की शेयर लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, वहीं तीन और आईपीओ पारादीप फॉस्फेट आईपीओ, इथोस आईपीओ और ईमुद्रा आईपीओ – इस सप्ताह प्राइमरी मार्केट में आने वाले हैं। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 17 मई 2022 को खुलेगा जबकि इथोस आईपीओ और ईमुद्रा आईपीओ क्रमशः 18 मई और 20 मई को खुलेगा। इन तीन पब्लिक इश्यू का लक्ष्य एक साथ लगभग 2387 करोड़ रुपए जुटाना है, जिसमें से पारादीप फॉस्फेट आईपीओ का आकार 1501 करोड़ रुपए है, इथोस आईपीओ का साइज 472 करोड़ रुपए है और ईमुद्रा आईपीओ का टारगेट लगभग 412 करोड़ रुपए जुटाना है।

पारादीप फॉस्फेट आईपीओ
फिर 1501 करोड़ रुपए का पब्लिक इश्यू 17 मई 2022 को खुलेगा और यह 19 मई 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। गैर-यूरिया खाद निर्माता ने पारादीप फॉस्फेट आईपीओ मूल्य बैंड 39 से 42 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। एक बोलीदाता पटलिक इश्यू के लिए लॉट में आवेदन कर सकेगा और पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ के एक लॉट में 350 कंपनी शेयर शामिल होंगे। पब्लिक आॅफर को एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्टिंग करने का प्रस्ताव है। पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ आवंटन की संभावित तिथियां 24 मई 2022 है, जबकि पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 27 मई 2022 है।

इथोस आईपीओ
पब्लिक इश्यू 18 मई 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह 20 मई 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। 472 करोड़ के पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 836 से 878 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। एक बोलीदाता पब्लिक इश्यू के लिए लॉट में आवेदन कर सकेगा और इथोस आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 17 शेयर शामिल होंगे। पब्लिक आॅफर को एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्टिंग करने का आॅफर है। इथोस आईपीओ आवंटन की संभावित तिथियां 25 मई 2022 है, जबकि पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 30 मई 2022 है।

ईमुद्रा आईपीओ
पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 20 मई 2022 को खुलेगा और यह 24 मई 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। 412 करोड़ के पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 243 से 256 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। एक बोलीदाता पब्लिक इश्यू के लिए लॉट में आवेदन कर सकेगा और ईमुद्रा आईपीओ के एक लॉट में 58 कंपनी शेयर शामिल होंगे। पब्लिक आॅफर को एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्टिंग करने का आॅफर है। इथोस आईपीओ आवंटन की संभावित तिथियां 27 मई 2022 है, जबकि ईमुद्रा आईपीओ सूचीबद्ध होने की तिथि 1 जून 2022 है।

Read more Articles on
Share this article
click me!