पंजाब नेशनल बैंक की इस सुविधा के जरिए घर बैठे मिलेगा पैसा

पंजाब नेशलन बैंक ने माइक्रो एटीएम की सुविधा शुरू की है। माइक्रो एटीएम में डेबिट कार्ड को स्वैप करने पर बैंक मित्र घर आकर कैश देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2019 10:08 AM IST / Updated: Aug 27 2019, 03:45 PM IST

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। पीएनबी के ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, इस सेवा के जरिए ग्राहक अब घर पर ही माइक्रो एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। ग्राहकों को अब पैसे निकालने के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक ने माइक्रो एटीएम की सुविधा शुरू की है। बता दें कि ये माइक्रो एटीएम स्वैप मशीनों की तरह होंगे। बैंक मित्रों को ये माइक्रो एटीएम दिए जाएंगे। इन पर डेबिट कार्ड को स्वैप कर के बैंक मित्र घर आकर कैश देंगे। बायोमीट्रिक मशीनों पर जिनके अंगूठे के निशान नहीं हैं, उन पेंशन धारकों को भी यह सुविधा मिलेगी।

क्या है माइक्रो एटीएम
यह माइक्रो एटीएम एक खास तरह का डिवाइस है। इस डिवाइस के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है। यह डिवाइस मोबाइल से कनेक्ट होकर काम करता है। यह दुकानों पर रखी जाने वाली स्वैप मशीनों के जैसा होता है।

ग्रामीण ब्रांचों में मिल रही है सुविधा
पंजाब नेशनल बैंक इस सुविधा का लाभ अपने ग्रामीण इलाकों के ब्रांचों में दे रहा है। पीएनबी ने इसके लिए बैंक मित्रों की नियुक्ति की है, जो गांव में जाकर मशीन के जरिए पैसा जमा करने और निकालने का काम करते हैं। बता दें कि बैंक ने इस योजना के लिए देश के सभी राज्यों में करीब 500 बैंक मित्रों की नियुक्ति की है। ये बैंक मित्र रोजाना अलग-अलग जगहों पर जाते हैं। इस माइक्रो एटीएम के जरिए दूसरे अकाउंट में भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। ग्राहकों को इससे बिजली बिल और लैंडलाइन फोन बिल का भुगतान करने की सुविधा भी मिलेगी। टिकट बुकिंग और दूसरी ऑनलाइन सेवाएं भी इसके जरिए मिलेंगी। 

Share this article
click me!