अब तक नहीं मिली है PM किसान योजना में 2000 की किस्त, कैसे मिलेगी मदद? जानें प्रक्रिया

केंद्र सरकार किसानों को राहत देने के लिए  पीएम किसान योजना चला रही है। इस योजना के तहत कोरोना संकट के इस दौर में 9.13 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों के खातों में 18, 253 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। 

बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार किसानों को राहत देने के लिए  पीएम किसान योजना चला रही है। इस योजना के तहत कोरोना संकट के इस दौर में 9.13 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों के खातों में 18, 253 करोड़  रुपए भेजे गए हैं। मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्त में सालाना 6000 रुपए देती है। 

2 हजार की किस्त नहीं आई तो क्या करें
अगर आप किसान हैं और इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा रखा है, फिर भी आपको खाते में अब तक 2 हजार रुपए नहीं आए हैं तो अपने गांव के लेखपाल या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर के जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं। 

Latest Videos

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर - 155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर - 1800115526
पीएम किसान लैंड लाइन नंबर - 011-23381092, 23382401

ऑनलाइन ले सकते हैं जानकारी
किसान इसके बारे में pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर के भी जानकारी हसिल कर सकते हैं। अगर किसी किसान ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है और यह देखना चाहता है कि उसका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में आया है या नहीं तो वह इसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई लिस्ट को वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकता है। इसके लिए वेबसाइट में लॉगइन कर फार्मर कॉर्नर टैब पर क्लिक करना होगा। यहां किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इसमें राज्य, जिला, तहसील और गांव के स्तर पर लाभार्थियों की पूरी सूची दी गई है। 

नए वित्त वर्ष में किसानों के नाम जोड़े जा रहे
इस योजना के तहत नए वित्त वर्ष में किसानों के नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लॉकडाउन की वजह से पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी गांवों का दौरा नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए सरकार ने ऑनलाइन नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश की है। किसान ऑनलाइन अपना नाम सूची में देख सकते हैं और अगर उनका नाम नहीं जुड़ा हो तो रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की नई सूची इस महीने के अंत तक जारी कर दी जाएगी।      
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...