गजब.. इस शहर में मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल, भाव सुनकर नहीं करेंगे यकीन

Today Petrol-Diesel price: ईंधन की दरों में आखिरी देशव्यापी बदलाव पिछले साल 21 मई को हुआ था। तब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। 

Ashutosh Pathak | Published : Jan 4, 2023 11:53 AM IST

बिजनेस डेस्क।  पेट्रोल और डीजल का रेट आज 4 जनवरी 2023, दिन बुधवार को अपरवर्तित रहा, यानी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। बुधवार को दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में लगभग सात महीने हो गए और तब से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। मुंबई में जहां पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए बिका। वहीं दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है। 

बता दें कि इससे पहले ईंधन की दरों में आखिरी देशव्यापी बदलाव पिछले साल 21 मई को हुआ था। तब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद से कुछ राज्यों ने ईंधन पर वैट की कीमतें भी कम की थीं। दरअसल, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (OMCs) यानी पब्लिक सेक्टर्स की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के अनुसार ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाता है। 

Latest Videos

जानिए किस शहर में आज क्या रहा रेट 
यही नहीं, मूल्य वर्धित कर यानी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट), माल ढुलाई शुल्क, स्थानीय करों आदि में एक राज्य से दूसरे राज्य में अंतर विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को प्रभावित करता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। भारत में पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। यहां पेट्रोल का दाम 84.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 79.74 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का रेट 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 94.24 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 92.76 रुपए प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल का रेट 101.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.89 रुपए प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल का रेट 96.57 रुपए प्रति लीटर है और डीजल रेट 89.76 रुपए प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल का रेट 96.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 89.96 रुपए प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल रेट 97.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल रेट 90.05 रुपए प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल रेट 96.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल रेट 84.26 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल रेट 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 94.27 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल रेट 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल रेट 89.62 रुपए प्रति लीटर है। 

यह भी पढ़ें-

Money Saving Tips:पैसे बचाने की ये ट्रिक्स आपको पक्का नहीं पता होंगी.. फॉलो किए तो रंक नहीं राजा होंगे 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts