एक ही दिन में गौतम अडानी ने गंवाए 17 हजार करोड़, मुकेश अंबानी समेत दुनिया के अमीरों को हुआ इतना घाटा

पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर के शेयर बाजारों में आई गिरावट के चलते अमीर लोगों की संपत्ति में भारी गिरावट आई है। इसका सबसे ज्यादा असर दुनिया के अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) पर हुआ है।

Top-10 Billionaires Networth: पिछले कुछ दिनों से दुनियाभर के शेयर बाजारों में आई गिरावट के चलते अमीर लोगों की संपत्ति में भारी गिरावट आई है। इसका सबसे ज्यादा असर दुनिया के अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) पर हुआ है। दोनों की कुल नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है। एक तरफ जहां एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर गिरे तो वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी भारी कमी आई है। 

दुनिया के सबसे अमीर शख्स को हुआ 85 हजार करोड़ का घाटा : 
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में नंबर वन पर काबिज टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एक दिन में 10 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान झेला। मस्क को एक ही दिन में 10.3 अरब डॉलर यानी 85,000 हजार करोड़ का घाटा लगा है। फोर्ब्स के रियलटाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अब उनकी नेटवर्थ घटकर 219 अरब डॉलर रह गई है। 

Latest Videos

अमेजॉन के बेजोस और अनॉर्ल्ट को भी हुआ बड़ा घाटा : 
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को एक दिन में 5.92 अरब डॉलर (करीब 49 हजार करोड़ रुपए) का घाटा हुआ है। बेजोस की नेटवर्थ कम होकर 138 अरब डॉलर रह गई है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की नेटवर्थ 4.85 अरब डॉलर करीब 40 हजार करोड़ रुपए घट गई है। उनकी नेटवर्थ अब 146 अरब डॉलर रह गई है। 

गौतम अडानी की संपत्ति में 17 हजार करोड़ रुपए की कमी : 
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ 2.11 अरब डॉलर यानी 17,000 करोड़ रुपए घटी है। उनकी कुल नेटवर्थ घटकर 132 अरब डॉलर रह गई है। वहीं दुनिया के पांचवें सबसे अमीर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gets) की नेटवर्थ 2.65 अरब डॉलर घटकर 101 अरब डॉलर रह गई है। 

एक ही दिन में 770 करोड़ रुपए घटी अंबानी की नेटवर्थ : 
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 8वें नंबर पर काबिज मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) में भी भारी कमी आई है। अंबानी को एक ही दिन में 93.7 मिलियन डॉलर (करीब 770 करोड़ रुपए) का घाटा हुआ है। इसके साथ ही अंबानी की नेटवर्थ कम होकर 86 अरब डॉलर रह गई है। हालांकि, उनकी संपत्ति में गिरावट के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बनी हुई है। 

दुनिया के टॉप-10 अमीर शख्स : 

रैंकनामसंपत्ति (बिलियन डॉलर में)
1एलन मस्क219
2बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली146
3जेफ बेजोस138
4गौतम अडानी132
5बिल गेट्स101
6वॉरेन बफे 94
7लैरी एलिसन87
8मुकेश अंबानी86
9लैरी पेज85
10सर्गेई ब्रिन82

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे