
बिजनेस डेस्कः हम आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान का आह्वान भी किया है। सोमवार 1 अगस्त से डाकघरों में तिरंगा झंडा (National Flag) की बिक्री शुरू हो गयी है। पोस्ट ऑफिस में तिरंगा लेने के लिए लोगों की भीड़ भी जुटनी शुरू हो गई है। लोग इसको लेकर उत्सुक भी हैं। तिरंगा लेने पहुंचे लोगों का कहना है कि वे इस अभियान से जुड़ कर खुश हैं। तिरंगा घर पर फहराएंगे और फक्र महसूस करेंगे। लोगों का कहना है कि इस अभियान से हम सब एकजुट होंगे।
जानकारी दें कि 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत पीएम मोदी ने सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग की एक अहम भूमिका रहेगी।
डाकघरों में बिकने लगा है तिरंगा
नई दिल्ली प्रधान डाक घर की असिस्टेंट पोस्ट मास्टर शकुन बत्रा ने कहती हैं कि डाकघर में झंडे की बिक्री शुरू हो गई है। हमारे पास झंडे भी आ गए हैं। सोमवार को सुबह के दो-तीन घंटे में ही 6 झंडे की बिक्री हो गई है। जो लोग तिरंगा लेने आ रहे हैं, वो बहुत एक्साइटेड हैं। जब तिरंगे की बिक्री शुरू नहीं हुई थी तब भी हमारे पास कस्टमर आए थे। वे तिरंगा की मांग कर रहे थे। स्कूलों से और अन्य सरकार संस्थानों से भी कस्टमर आए हैं। अपने घरों में झंडा लगाने के लिए भी लोग तिरंगा खरीद रहे हैं। डाकघर में 25 रूपये का एक तिरंगा बिक रहा है। झंडा 15 अगस्त तक बिक्री के लिए एवलेबल रहेगा।
डाकघर में बिकने वाला झंडा कैसा है?
शकुन बत्रा ने कहा कि सर्कल हेड ऑफिस से झंडे की हर जगह सप्लाय की जा रही है। सभी झंडे एक प्रकार के हैं। तिरंगे का साइज 65*50 सेमी है। ये पॉलिस्टर के बने हुए हैं। तिरंगा लेकर डाकघर से बाहर निकले राकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार की यह पहल सराहनीय है। मैंने अपने छोटे भाई के घर के लिए भी एक एक्स्ट्रा तिरंगा लिया है। मेरे मुहल्ले के लोग भी इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हर घर में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। यह देखते ही बनेगा। वहीं अमित घोष ने बताया कि मैं पुलिस में हूं। बचपन से शौक था कि मैं देश की सेवा करूं। पुलिस लाइन में तो झंडे को सलामी दूंगा ही, अब घर में झंडा फहराता देख मेरा मन खुशी से इतराएगा। दिल में देशभक्ति जगाने की यह भारत सरकार की पहल मुझे काफी अच्छी लगी।
यह भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन में लगेंगी टाटा स्टील की बनाई बेहद खास सीटें- इसे 180 डिग्री तक घुमा सकेंगे यात्री
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News