Tesla CEO Elon Musk के टेकओवर प्रपोजल को ट्विटर ने मान लिया है। काफी दिनों से मस्क इसके अधिग्रहण को लेकर सक्रिय थे। कुछ दिनों पहले ही मस्क ने कंपनी के 73 मिलियन शेयर्स खरीद कर इसके सबसे बड़े स्टेकहोल्डर बन गए थे।
नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) ने टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है। एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण (Twitter takeover) के प्रस्ताव के स्वीकार करने के बाद अब यह तय हो गया है कि 44 बिलियन डालर में यह मस्क का हो जाएगा। यह अधिग्रहण, किसी सूचीबद्ध कंपनी के अब तक के सबसे बड़े लीवरेज्ड बायआउट्स में से एक है।
ट्विटर ने अपने शेयरधारकों के साथ बैठक के बाद $54.20 प्रति शेयर सौदे की घोषणा की। अधिग्रहण के समर्थन के लिए मस्क ने एक वित्तपोषण पैकेज का अनावरण करने के ठीक चार दिन बाद यह सौदा किया।
स्पेसएक्स के भी सीईओ हैं मस्क
50 वर्षीय एलन मस्क, जो रॉकेट डेवलपर स्पेसएक्स के सीईओ भी हैं, ने ट्विटर द्वारा उनके प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद कहा है कि वह ट्विटर पर ट्रोल का मुकाबला करना चाहते हैं और ट्विटर ब्लू प्रीमियम सदस्यता सेवा में बदलाव का प्रस्ताव रखते हैं, जिसमें इसकी कीमत कम करना और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।
ट्विटर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की करते रहे हैं वकालत
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, ट्विटर की भी आलोचना कर चुके हैं। वह ट्विटर की कई नीतियों के आलोचक रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ट्विटर को विकसित होने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक वास्तविक मंच बनने के लिए निजी तौर पर लेने की जरूरत है।
यही नहीं बीते दिनों उन्होंने ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल करने के बाद ही अपना अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म लांच करने का ऐलान किया था। यही नहीं ट्विटर द्वारा जब उनको बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया तो उन्होंने ट्विटर पर एडिट बटन पोल को भी लांच किया। इससे वह लोगों की राय जानना चाहते थे कि क्या ट्विटर को एडिट बटन का प्राविधान करना चाहिए।
ट्विटर पोस्ट को लेकर विवादों में भी रहे
जब ट्विटर ने उनको बोर्ड में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था तो एलन ने 2018 में जो रोगन पॉडकास्ट पर मारिजुआना धूम्रपान करते हुए खुद की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसके साथ कैप्शन था, "ट्विटर की अगली बोर्ड बैठक में रोशनी होने वाली है।" बता दें कि एलन की हरकतें कई बार सवालों के घेरे में होती रही हैं तो तमाम बार उसकी निंदा भी की जाती रही हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर कोरोना काल में उन्होंने विवादित ट्वीट कर दिया था। हालांकि, मामला तूल पकड़ा तो मस्क ने बिना माफी मांगे ही ट्वीट डिलीट कर दी।
यह भी पढ़ें: