कोरोना: भारत की मदद के लिए सामने आया ट्विटर, तीन संस्थाओं को डोनेट किए 110 करोड़ रुपए

देशभर में कोरोना संकट के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को 3 लाख 29 हजार 379 नए संक्रमित मिले। भारत में कोरोना से हुई मौतों में करीब 30.82% मामले महाराष्ट्र के हैं।  

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2021 11:41 AM IST / Updated: May 11 2021, 05:30 PM IST

बिजनेस डेस्क.  भारत में कोरोना संक्रमण (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने मदद के लिए आगे आया है। ट्विटर (Twitter) ने भारत की तीन गैर सरकारी संस्थाओं को 15 मिलियन डॉलर डोनेट (donates) किया है। भारतीय रुपए के अनुसार करीब 110 करोड़ रुपए। इन पैसों से दूसरी लहर का मुकाबला करने में हेल्प मिलेगी।

 

 

ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी ने ट्वीट कर कहा- यह पैसे तीन गैर-सरकारी संगठनों- केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है। केयर को एक करोड़ डॉलर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को 25-25 लाख डॉलर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- RIL ने सिस्‍टम लगाने के लिए इजरायली टीम को भारत लाने के लिए मांगी मंजूरी, कोरोना की जांच में आएगी तेजी

ट्विटर ने अपने बयान में कहा- सेवा इंटरनेशनल एक हिंदू आस्था आधारित मानवीय और गैर-लाभकारी सेवा संगठन है। इस अनुदान से सेवा इंटरनेशनल के हेल्प इंडिया डिफीट कोविड -19 अभियान के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, बायपैप (बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) मशीनों जैसे जीवन रक्षक उपकरणों को खरीदा जाएगा। ये उपकरण सरकारी अस्पतालों और कोविड-19 देखभाल केंद्रों और अस्पतालों में वितरित किए जाएंगे।

गूगल ने भी थी मदद
इससे पहले गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने भी कोरोना से लड़ाई के लिए भारत की मदद की है। ट्विटर ने पिछले साल COVID-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए दुनिया भर के कई संगठनों को दान दिया था। 

Share this article
click me!