Russia Ukarine crisis से निवेशकों के डूबे करीब 10 लाख करोड़, रिलायंस और टीसीएस को मोटा नुकसान

Published : Feb 24, 2022, 01:19 PM ISTUpdated : Feb 24, 2022, 02:53 PM IST
Russia Ukarine crisis से निवेशकों के डूबे करीब 10 लाख करोड़, रिलायंस और टीसीएस को मोटा नुकसान

सार

Russia Ukarine crisis: वास्‍तव में यूक्रेन पर रूस के हमले ने शेयर बाजारों (Share Market) में जबरदस्‍त गिरावट ला दी है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स (Sensex Fall) करीब 3 फीसदी तक गिर गया।

Ukraine Russia Tensions: गुरुवार को शेयरा बााजार निवेशकों (Share Market Investors)  को मोटा नुकसान हो चुका है। करीब साढ़े तीन घंटे कारोबार में निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं। वास्‍तव में यूक्रेन पर रूस के हमले ने शेयर बाजारों (Share Market) में जबरदस्‍त गिरावट ला दी है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स (Sensex Fall) करीब 3 फीसदी तक गिर गया। वहीं दूसरी ओर रिलायंस (Reliance Industries) और टीसीएस (TCS) जैसी कंपन‍ियों के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है।

बाजार निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव से घबराए निवेशकों के बीच बीएसई में लिस्‍टेड कंपनि‍यों का मार्केट कैप दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर 2,45,75,471.02 करोड़ रुपए पर आ गया। बुधवार को कारोबार के अंत में, मार्केट कैप बाजार कैप 2,55,68,668.33 करोड़ रुपए था। इसका मतलब हे इस दौरान बीएसई का मार्केट कैप करीब 10 लाख करोड़ रुपए नीचे आ गया। यहीं बाजार निवेशकों का नुकसान है।

बाजार में 3 फीसदी की गिरावट
रूस द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बाद गुरुवार की सुबह के घरेलू इक्विटी गेज सेंसेक्स और निफ्टी 3 प्रतिशत तक क्रैश हो गए।  बीएसई सेंसेक्स मौजूदा समय में 1900 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 55,302 पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 591 अंकों की गिरावट के साथ 16,472 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

रिलायंस को कितना नुकसान
इस बिकवाली की वजह से देश की टॉप कंपन‍ियों के शेयरों को मोटा नुकसान हुआ है। रिलायंस के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट के साथ मार्केट वैल्‍यू 65,347.87 करोड़ रुपए कम हो गई। कंपनी का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया है। जबकि मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 15,40,477.90 करोड़ रुपए पर कायम है।

टीसीएस के करीब 54 हजार करोड़ डूबे
वहीं दूसरी ओर टीसीएस के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह सें कंपनी का मार्केट 53,713.65 करोड़ रुपए कम हो गया है। एक दिन पहले कंपनी का मार्केट कैप 13,17,999.93 करोड़ रुपए था तो कारोबारी सत्र के दौरान 12,64,286.25 करोड़ रुपए पर आ गया था। जबकि अजीम प्रेमजी की विप्रो को भी 15000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। एक दिन पहले बाजार बंद होने के दौरान विप्रो मार्केट कैप 3,11,023.24 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जो कारोबारी सत्र के दौरान 2,96,058.38 करोड़ रुपए पर आ गया है।

पुतीन ने किया वॉर का ऐलान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की। एक टेलीविजन संबोधन में, पुतिन ने कहा कि रक्तपात की जिम्मेदारी यूक्रेन की "शासन" की है। पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में हस्तक्षेप करने के किसी भी प्रयास से ऐसे परिणाम होंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे हैं। पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में हस्तक्षेप करने के किसी भी प्रयास से ऐसे परिणाम होंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन पर "अकारण" और "अनुचित" हमले के कारण दुनिया रूस को मौत और विनाश के लिए जिम्मेदार ठहराएगी और अमेरिका और उसके सहयोगी "एकजुट और निर्णायक" तरीके से जवाब देंगे।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें