रूस के यूक्रेन में एंट्री से पहले भारतीयों को लेकर निकला Air India का विमान, देखें छात्रों की क्या है मांग

रूस के यूक्रेन में घुसने के कारण हवाई क्षेत्र यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली लौट रही है।

बिजनेस डेस्क : भारतीयों की स्वदेश वापसी  कराने यूक्रेन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली लौट रहा है, वहीं इस बीच यूक्रेन ने कहा कि उसने अपने पूर्वी क्षेत्रों में रूसी सैन्य अभियानों के बीच अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। रूस के साथ संघर्ष के बीच हजारों भारतीय यूक्रेन से स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- यूक्रेन ने दुनिया भर से मांगी हथियारों और उपकरणों की मदद, कहा - रूस पर कार्रवाई के लिए आगे आएं

भारतीय छात्रों की मांग
पूर्वी यूक्रेन में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू हो गया है। इसके साथ ही, हवाई क्षेत्र की में अराजक स्थिति बनने वाली है। युद्ध क्षेत्र में सामान्य यात्री उड़ाने काफी जोखिम भऱी हो सकती है। वहीं इस समय हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। वहीं यूक्रेन ने ज्यादातर क्षेत्रों में हवाई उड़ानों पर बैन लगा दिया है। ऐसे में भारतीयों की मांग है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द यहां से निकालने का उपाय करे।

Latest Videos

घरेलू उड़ानें हुई महंगी
इस बीच  छात्रों सहित यूक्रेन में रहने वाले कुछ भारतीयों ने शिकायत की है कि उनकी घरेलू उड़ानें महंगी कर दी गई हैं, अब ये टिकट एक व्यक्ति के लिए 1 लाख रुपए से ऊपर जा रही हैं। इस बीच  भारत सरकार ने यूक्रेन में भारतीयों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की  है। 

ये भी पढ़ें- Russia Ukrain Crisis Reactions:ब्रिटेन PM ने कहा-विनाश के रास्ते पर रूस,यूरोप बोला-जंग के
​​​​​​​

अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद भी नहीं माना रूस
गौरतलब है कि दो दिन पहले रूस द्वारा यूक्रेन के दो इलाकों को स्वतंत्र देश घोषित करने के बाद अमेरिका सहित कुछ देशों ने रूस पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी, लेकिन रूस नहीं माना और आखिरकार आज तड़के उसने यूक्रेन पर हमला कर दिया। यूक्रेन पर रूस हमला नहीं करे, इसके लिए अमेरिका, जर्मनी,  ब्रिटेन समेत कई देशों ने रूस पर प्रतिबंधों की घोषणा कर दी थी, इसके बाद भी रूस हमले पर अड़ा रहा। 


यह भी पढ़ें Russia-Ukraine War: जंग के ऐलान के बाद सोशल मीडिया ट्रेंड हुआ world war 3, देखें लोगों के रिएक्शन

भारत ने कहा- बड़े संकट का खतरा 
रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद भारत ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। संयुक्त राष्ट्र में (UN)भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा -स्थिति एक बड़े संकट में तब्दील होने के खतरे में है। उन्होंने घटनाक्रम पर गहरी चिंता जताई और कहा कि अगर इसे नहीं संभाला गया, तो यह क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को कमजोर कर सकता है। यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद या यूएनएससी की तत्काल बैठक का अनुरोध किया, जब इसके अलग क्षेत्रों, डोनेट्स्क और लुहान्स्क के प्रमुखों ने पुतिन से मदद मांगी। तिरुमूर्ति ने कहा-  हम तत्काल डी-एस्केलेशन और किसी भी आगे की कार्रवाई से परहेज करने का आह्वान करते हैं, जो स्थिति को खराब करने में योगदान दे सकता है। 

​​​​​​​ये भी पढ़ें- Russia Ukraine conflict: डरा रहे रूस और यूक्रेन युद्ध के वीडियो, गोलीबारी और बमबारी से डरी दुनिया

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara