PM Kisan Samman nidhi की 12वीं किस्त से पहले eKyc को लेकर बड़ा अपडेट, जानें क्या है सरकार का फैसला

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी कराने की अंतिम तिथि नजदीक है। सरकार ने अभी तक इसकी समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया है। 31 जुलाई केवाईसी कराने की अंतिम तारीख है। इसके बाद आपके खाते में रुपए नहीं आएगा। 

बिजनेस डेस्कः पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्टर्ड किसानों को अगर योजना का लाभ लेना है तो तुरंत ईकेवाईसी करना जरूरी है। क्योंकि आपके पास काफी कम वक्त बाकी रह गया है। जिन किसानों ने अभी तक केवाईसी अपडेट (KYC Update) नहीं कराया है, उन्हें जानकारी दें कि अभी तक सरकार ने केवाईसी कराने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई है। ई-केवाईसी की समय सीमा (e-kyc Deadline) 31 जुलाई 2022 तक है। पहले यह समय सीमा 31 मई 2022 तक थी। उसके बाद जून में सरकार ने यह तिथि बढ़ा दी थी। 

केवाईसी के लिए करें ये काम
1- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
2- इसके बाद 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाकर क्लिक करें।
3- इसके बाद 'eKYC' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4- इसके बाद आधार नंबर और इमेज कोड सबमिट करें।
5- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे सबमिट करें।
6- ओटीपी सबमिट करते ही आपकी केवाईसी कम्प्लीट हो जाएगी।

Latest Videos

केवाईसी अपडेट होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम
अगर आप ई-केवाईसी अपडेट करवा चुके हैं और इसके बाद भी आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है तो इसकी कुछ और वजहें हो सकती हैं। इन्हें भी चेक करना जरूरी है। अगर इनमें से कोई भी कमी है तो आपके खाते में अगली किस्त के पैसे जमा नहीं होंगे। ऐसे में आपको आधार सेवा केंद्र में जाकर गलती ठीक करानी होगी।
ये गलतियां हो सकती हैं :
1- आपके द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई गलती। 
2- बैंक की गलत जानकारी दर्ज कराना। 
3- आधार नंबर में गलती। 

इन हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 12.5 करोड़ क‍िसानों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया है। इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं, जो 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों के रूप में मिलता है। 31 मई को पीएम ने इसकी 11वीं किस्त जारी की है। 11वीं किस्त खाते में न पहुंचने पर पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके भी पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके भी मदद ले सकते हैं। 

पीएम ने 31 मई को जारी की थी योजना की 11वीं किस्त
प्रधानमंत्री मोदी ने 31 मई को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने शिमला के एक कार्यक्रम में 21,000 करोड़ रुपये की यह किस्त जारी की थी। इससे 10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। अगर आप योजना के पात्र किसान हैं, तो योजना का लाभ लेने के लिए आपकी केवाईसी (KYC) अपडेट होना अनिवार्य है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्राप्त होते हैं। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को मिलती है।

यह भी पढ़ें- 

देश में 1 अगस्त से होंगे ये बड़े बदलाव, रसोई गैस से लेकर बैंक की सर्विस तक का बदल जाएगा नियम

PM Fasal Bima Yojana: किसानों के पास 31 जुलाई तक है मौका, अगर नहीं किया ये काम तो सहना होगा भारी नुकसान

Income Tax Return फाइल करने का नया अपडेट- इस तारीख से पहले भरें रिटर्न, नहीं तो लगेगा तगड़ा जुर्माना

PM Kisan samman Nidhi 12th Installment: इस दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर होगा 2000 रुपया, जान लें तारीख

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News