Mata Vaishno Devi: बंद होने वाला है 60 साल पुराना यात्रा पर्ची स‍िस्‍टम; अब वैष्णो देवी के ऐसे होंगे दर्शन

Published : Jul 21, 2022, 02:22 PM IST
Mata Vaishno Devi: बंद होने वाला है 60 साल पुराना यात्रा पर्ची स‍िस्‍टम; अब वैष्णो देवी के ऐसे होंगे दर्शन

सार

Mata Vaishno Devi: 1 जनवरी 2022 को भवन पर हुए हादसे के बाद श्राइन बोर्ड की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें पैसेंजर स्लिप की जगह नई तकनीक वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) सर्विस भी एक है।

बिजनेस डेस्क. यदि आपने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं तो आपको पता होगा कि यात्रा पर्ची के बिना भक्तों को बाणगंगा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। यानी आपकी यात्रा का पहला पड़ाव यात्रा पर्ची लेकर बाणगंगा से प्रवेश करना है। लेकिन आने वाले समय में आपको घूमने के लिए ट्रैवल स्लिप नहीं मिलेगी। जी हां, श्राइन बोर्ड ट्रैवल स्लिप की जगह नई तकनीक पर काम कर रहा है। नई तकनीक लागू होने के बाद 60 साल से चली आ रही यात्रा पर्ची की परंपरा खत्म हो जाएगी।

अगस्त से शुरू होगी नई व्यवस्था
1 जनवरी 2022 को भवन पर हुए हादसे के बाद श्राइन बोर्ड की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें पैसेंजर स्लिप की जगह नई तकनीक वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) सर्विस भी एक है। अगस्त से नई आरएफआईडी सेवा को अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अगर आप अगले महीने से दर्शन के लिए जाते हैं तो आपको पैसेंजर स्लिप लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

RFID कार्ड क्या है?
आरएफआईडी कार्ड पूरी तरह से चिपका हुआ है, जो सर्वर से जुड़ा होगा। इसके लिए एक समर्पित नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। कार्ड में भक्त के फोटो के साथ पूरी जानकारी दी जाएगी। यात्रा शुरू करने से पहले श्राइन बोर्ड के यात्रा पंजीकरण काउंटर से आरएफआईडी कार्ड प्राप्त किया जाएगा। यात्रा पूरी होने के बाद यह कार्ड भक्त को लौटाना होगा। इस कार्ड को मेट्रो टोकन की तरह कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

दर्शन के बाद लौटाना होगा कार्ड
एक RFID की लागत 10 रुपये है। लेकिन श्राइन बोर्ड की ओर से यह श्रद्धालुओं को मुफ्त दिया जाएगा। श्राइन बोर्ड खुद वहन करेगा। श्राइन बोर्ड ने पुणे की एक कंपनी को RFID कार्ड के लिए टेंडर दिया है। अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं तो कटरा पहुंचने पर आपके फोन पर मैसेज आएगा कि आपको किस काउंटर पर आरएफआईडी कार्ड लेना है। इसके लिए वायरलेस फिडेलिटी सुविधा विकसित की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः- 

IRCTC Kashmir Tour Package: फैमिली के साथ घूम आएं धरती का 'स्वर्ग' कश्मीर, जानें पैकेज की कीमत और अन्य डिटेल्स

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर