पूरे भारत में सब्जियों की कीमतों में उछाल, नींबू 300 रुपए किलो के पार, जानिए इसकी वजह

सब्जी विक्रेताओं के अनुसार उनकी बिक्री कम हो गई है और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढऩे और खरीद मूल्य में अंतिम वृद्धि के कारण मुनाफा कम हो गया है। आलू, टमाटर, घिया, तोरई, नींबू के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।

बिजनेस डेस्क। फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में इजाफे से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्जियों की कीमतों में तेजी आई है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार उनकी बिक्री कम हो गई है और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढऩे और खरीद मूल्य में अंतिम वृद्धि के कारण मुनाफा कम हो गया है। आलू, टमाटर, घिया, तोरई, नींबू के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।

आलू-टमाटर के दाम में इजाफा
दिल्ली के लाजपत नगर के एक सब्जी विक्रेता धर्मेंद्र सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि टमाटर की कीमतें 40 रुपए प्रति किलो तक आ गई हैं और आलू अब 25 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले यह 10 रुपए प्रति किलो बिकता था। उन्होंने कहा कि ज्यादातर सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं। हमें शायद ही प्रोफिट होता है। हम सब्जियां बाजार से एक निश्चित कीमत पर खरीदते हैं। कीमतें बढऩे के साथ, लोगों ने सब्जियों की मात्रा भी कम कर दी है।

Latest Videos

घिया और तोरई भी महंगी
वहीं मॉडल टाउन के सब्जी विक्रेता अशोक ने बताया कि घिया और तोरई के दाम में इजाफा देखने को मिला हैं। मंडी में उन्हें घिया और तोरई दाम 40 रुपए पाव यानी 160 रुपए प्रति किलो पड़ रहा है। उस पर लाने ले जाने का खर्च भी है। कुछ ऐसा ही हाल भिंडी और बाकी सब्जियों का भी देखने को मिला है। इसलिए उसने बीते एक सप्ताह तक सब्जियां ही नहीं बेची थी। उसने बताया कि नींबू मंडी में 160 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मौजूद हैं।

यह भी पढ़ेंः- सभी बैंकों और एटीएम में शुरू होगी कार्डलेस कैश विड्रॉल की व्यवस्था, जानिए क्या होगा फायदा

मुुफ्त धनिया-मिर्च देना बंद
लाजपत नगर के एक अन्य विक्रेता अखिलेश ने कहा कि फलों की कीमतें भी बढ़ गई हैं। कुछ विक्रेताओं ने कहा कि उन्होंने ग्राहकों को मुफ्त में धनिया पत्ती और हरी मिर्च देना बंद कर दिया है। अखिलेश ने कहा कि हम अब ग्राहकों को मुफ्त में हरी मिर्च नहीं देते हैं। बाजार में नींबू 350 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से उपलब्ध है, जिसका मतलब है कि आपको 10 रुपए में एक भी नहीं मिलेगा। शिमला मिर्च 100 रुपए प्रति किलोग्राम है।

यह भी पढ़ेंः- RBI Monetary Policy: इन 10 प्वाइंट्स में समझें अपने मतलब की बात

पांच गुना बढ़े नींबू के दाम
गुजरात, तेलंगाना और देश के कई अन्य हिस्सों में भी नींबू की कीमतें बढ़ गई हैं। हैदराबाद के एक सब्जी विक्रेता ने कहा, "कीमतें वास्तव में बहुत अधिक हो गई हैं। पहले, हम 700 रुपए में एक पूरी नींबू की बोरी खरीदते थे, जिसकी कीमत अब 3,500 रुपए है। हम 10 रुपए में एक नींबू बेच रहे हैं और कोई भी खरीदने के लिए तैयार नहीं है।  

यह भी पढ़ेंः- RBI MPC Meet: ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव, 7.2 फीसदी रह सकती है जीडीपी

उत्तराखंड में भी तेजी
एक अन्य महिला रिटेलर लक्ष्मी ने कहा कि वह वर्तमान में 3,000 रुपए में नींबू का एक पूरा बैग खरीद रही हैं। उसने कहा कि "मैंने पूरा बैग 3,000  रुपए में खरीदा है और एक दर्जन 120 रुपए में बेच रही हूं, लेकिन कोई भी खरीदने के लिए तैयार नहीं है। उत्तराखंड में भी ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण सब्जियों की कीमतों में तेजी आई है। एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, नींबू 200-250 रुपए किलो बिक रहा है और लौकी 30-35 रुपए किलो बिक रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान