दिसंबर से इन दो कंपनियों की कॉल दरों में होगी बढ़ोतरी, कंपनी पर है भारी कर्ज का दबाव

एजीआर के फैसले के बाद वोडाफोन-आइडिया पर कर्ज का बोझ बढ़ा है जिससे कंपनी कॉल दरों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इस तिमाही कंपनी को 50 हजार करोड़ का घाटा हुआ है।  वहीं एयरटेल ने भी दिसंबर तक कॉल दरें बढ़ाने का फैसला लिया है। एयरटेल को इस तिमाही 23,045 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 2:12 PM IST / Updated: Nov 18 2019, 08:22 PM IST

नई दिल्ली. भारी कर्ज से परेशान टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल ने दिसंबर से अपने प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाने जा रही है। एजीआर के मामले में कंपनी निराशा हाथ लगने के बाद कंपनी का भारत में कारोबार ठप होने तक की बात चल रही है। माना जा रहा है कि कंपनी ने कॉल दरों में बढ़ोतरी एजीआर के फैसले के प्रभाव से हुआ है। 

Latest Videos

एजीआर के फैसले का असर

दरअसल पिछले दिनों एजीआर पर उच्चतम न्यायालय का सरकार के पक्ष में फैसला आने के बाद वोडाफोन आइडिया सहित अन्य टेलीकॉम कंपनियों पर 92,000 करोड़ रुपए कर्ज की देनदारी है। इसमें सबसे ज्यादा वोडाफोन-आइडिया को देना है। कंपनियों को पिछले तिमाही रिकॉर्ड 50,000 करोड़ रुपए और एयरटेल को 23,045 करोड़ का घाटा हुआ है। माना जा रहा है कि कंपनियों को इसी कारण कॉल दरें बढ़ानी पड़ रहीं है।

 

बेहतर सुविधा देगी कंपनी

वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने बढ़ी कॉल दरों पर कहा है। इस पर दोनों कंपनियों ने कहा है कि बदलते बाजार के रुख के साथ हमें भी अपने सर्विस में बदलाव करना पड़ रहा है। हालांकि दिसंबर में कॉल दरों में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है इस पर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम