500 स्टार्टअप्स को मदद करेगी व्हाट्सएप, फेसबुक पर मिलेगा 35,000 से अधिक का फ्री विज्ञापन

फेसबुक के मालिकाना हक वाली संदेश सेवा कंपनी व्हाट्सएप देश की 500 स्टार्टअप कंपनियों को फेसबुक पर 500 डॉलर (लगभग 35,840 रुपये) तक का विज्ञापन मुफ्त में करने की सुविधा देगी। इसका मकसद घरेलू स्टार्टअप कंपनियों को उनका कारोबार बढ़ाने में मदद करना है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 3:02 PM IST

नई दिल्ली. फेसबुक के मालिकाना हक वाली संदेश सेवा कंपनी व्हाट्सएप देश की 500 स्टार्टअप कंपनियों को फेसबुक पर 500 डॉलर (लगभग 35,840 रुपये) तक का विज्ञापन मुफ्त में करने की सुविधा देगी। इसका मकसद घरेलू स्टार्टअप कंपनियों को उनका कारोबार बढ़ाने में मदद करना है।

कंपनी ने बयान में बताया कि वह उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) से मान्यता प्राप्त 500 स्टार्टअप कंपनियों को यह सुविधा ‘फेसबुक एड क्रेडिट’ के तौर पर देगी। ये कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए फेसबुक पर व्हाट्सएप से जुड़े विज्ञापन करने में इसका उपयोग कर सकेंगी। इन विज्ञापनों पर क्लिक करते ही ग्राहक कंपनियों से सीधे व्हाट्सएप चैट पर संपर्क करने में सक्षम होंगे।

Latest Videos

इससे पहले व्हाट्सएप ने ‘स्टार्टअप इंडिया-व्हाट्सएप ग्रांड चैलेंज’ शुरू किया था। इसके तहत उसने भारतीय बाजार के हिसाब से सामाजिक-आर्थिक समाधान पेश करने वाले पांच उद्यमियों को 50-50 हजार डॉलर (करीब 35 लाख रुपये) का अनुदान दिया था।

व्हाट्सएप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा, ‘‘स्टार्टअप और छोटे कारोबार इस देश के लोगों की जीवनरेखा हैं। साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था के शक्तिशाली संचालक भी। भारतीय उद्यमी सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने में हमेशा आगे रहे हैं। व्हाट्सएप में हम उनकी सफलता में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ बयान में कहा गया है कि इस पहल के तहत स्टार्टअप कंपनियों को यह सुविधा पहले आओ, पहले पाओ की नीति के आधार पर दी जाएगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त