वर्ल्ड बैंक, एडीबी ने पाकिस्तान को 58.8 करोड़ डॉलर की सहायता देने का किया वादा

Published : Mar 20, 2020, 07:59 PM IST
वर्ल्ड बैंक, एडीबी ने पाकिस्तान को 58.8 करोड़ डॉलर की सहायता देने का किया वादा

सार

 विश्वबैंक और एशियाई विकास बैंक ने पाकिस्तान को कोरोना वायरस महामारी और उसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये 58.8 करोड़ डॉलर की सहायता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जतायी है

इस्लामाबाद: विश्वबैंक और एशियाई विकास बैंक ने पाकिस्तान को कोरोना वायरस महामारी और उसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये 58.8 करोड़ डॉलर की सहायता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जतायी है। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार विश्वबैंक 23.8 करोड़ डॉलर तथा एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 35 करोड़ डॉलर पाकिस्तान को कोरोना वायरस और उससे जुड़े सामाजिक-आर्थिक प्रभाव से निपटने को लेकर उपलब्ध कराएगा।

प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद घोषणा

अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के योजना आयोग ने दो प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद इसकी घोषणा की। बैठक में विश्वबैंक के क्षेत्रीय निदेशक इलांगो पाचुमुथु, एडीबी की क्षेत्रीय निदेशक शिआहोंग यांग तथा आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोहम्मद जहानजेबब खान ने की।

पाकिस्तान में मामलों की संख्या बढ़कर 453 पर पहुंची 

बैठक में कोविड 19 के लिये ‘पाकिस्तान राष्ट्रीय आपातकाल तैयारी और प्रतिक्रिया योजना’ को सैद्धांतिक मंजूरी दी। पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 453 पर पहुंच गयी। एक दिन पहले ही इस वायरस के संकमण के कारण दो लोगों की मौत की सूचना दी गयी थी।

इस खतरनाक वायरस के कारण 158 देशों में 9,800 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 2,32,650 लोग संक्रमित हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

Silver ETF: चांदी खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका, बेचने में नहीं आएगी कोई समस्या!
8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा