भारत का आर्थिक विकास दर घटा! वर्ल्ड बैंक ने बदला अपना अनुमान, कहा- 7.5 फीसदी रहेगा ग्रोथ रेट

वर्ल्ड बैंक ने 2022-23 में भारत के आर्थिक विकास दर (Economic Growth Rate) के अनुमान को घटा दिया है। विश्व बैंक के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर 7.5 फीसदी रह सकता है। पहले उसने ने 8.7 फीसदी ग्रोथ रेट रहने का अनुमान जताया था।

नई दिल्लीः विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने ने 8.7 फीसदी ग्रोथ रेट रहने का अनुमान जताया था। यानि विश्व बैंक ने अपने अनुमान में 1.2 फीसदी की कटौती की है। 7 जून को जारी किए गए ताजा ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉसपेक्ट रिपोर्ट  (Global Economic Prospects Report) में वर्ल्ड बैंक ने बढ़ती महंगाई (Rising Inflation) , सप्लाई चेन में रुकावट (Supply Chain Disruption) और वैश्विक तनाव (Global Tension) के चलते आर्थिक विकास दर के अनुमान को घटाया है।

वर्ल्ड बैंक ने बदला प्रीडिक्शन
यह दूसरी बार है जब विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में भारत के लिए जीडीपी के ग्रोथ प्रीडिक्शन को बदला है। अप्रैल में बैंक ने पूर्वानुमान को 8.7 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया था जिसके बाद अब इसके 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वर्ल्ड बैंक ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स ने लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा, “भारत में वित्त वर्ष 2022-23 में विकास दर 7.5 प्रतिशत तक कम होने का अनुमान है। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि विकास को निजी क्षेत्र और सरकार द्वारा किए गए निवेश से भी बल मिलेगा, जिन्होंने व्यावसायिक माहौल में सुधार के लिए कई रिफॉर्म पेश किए हैं।

Latest Videos

बैठक में हो सकते हैं कई बदलाव
माना जा रहा है कि आरबीआई बुधवार 8 जून को मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में इन अनुमानों में बदलाव भी कर सकता है।  इससे पहले Moody's ने भी 2022-23 में भारत के आर्थिक विकास दर ( India's Economic Growth) के अनुमान ( Projection) को घटा दिया है। रेटिंग एजेंसी ने महंगाई में उछाल के चलते 2022 कैलेंडर ईयर में भारत के GDP ग्रोथ रेट को 30 बेसिस प्वाइंट घटाकर 9.1 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक अगले वर्ष जीडीपी 5.4 फीसदी रह सकता है। 

बढ़ेगी महंगाई
रूस - यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल समेत, कमोडिटी और खाने के तेल के दामों में उछाल का किस हद तक भारत पर दुष्प्रभाव पड़ा है। अप्रैल 2022 में खुदरा महंगाई दर 8 साल के उच्चतम स्तर 7.79 फीसदी पर जा पहुंचा है तो होलसेल महंगाई दर 9 साल के उच्चतम स्तर 15.08 फीसदी पर जा पहुंचा है। महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाया है। लेकिन महंगाई बढ़ेगी तो कर्ज और महंगा हो सकता है, जिसका असर डिमांड पर पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें- RBI एक बार फिर बढ़ा सकती है EMI रेट, जानिए कितना बढ़ जाएगा आपका खर्च

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा