World Water Day: इन 5 देश में पेट्रोल से भी महंगा है आधा लीटर पानी, लेकिन यहां कीमत है सिर्फ 2.50 रुपए

World Water Day: दुनिया के कई देशों में आज वर्ल्ड वॉटर वॉटर डे (World Water Day ) सेलीब्रेट किया जा रहा है। लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि कई शहरों में पानी से सस्ता पेट्रोल है। जिसमें यूएस के कई शहर शामिल हैं।

 

World Water Day: दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां पर पेट्रोल से ज्यादा महंगा पानी (Water More Expensive Than Petrol) है। जिसमें नॉर्वेे के ओस्लो शहर (Oslo City) के अलावा और भी कुछ शहर है। जिसमें यूएस के वर्जीनिया (Virginia) और लॉस एंजिल्स (Los Angeles) भी शामिल हैं। वास्तव में पिछले साल हुए शोध ने दुनिया भर के 120 शहरों में नल के पानी (Tap Water) और बोतलबंद पानी ( Bottled Water)के लिए ग्लोबल प्राइस इंडेक्स (Global Price Index) स्थापित किया। वैसे जब भी आप ट्रैवल करते हैं तो अलग-अलग देशों में पानी की अलग होती है। कुछ जगह एेसी भी हैं जहां बोतलबंद पानी खरीदना मजबूरी है, क्योंकि नल का पानी पीने के लिए सुरक्षित नहीं है। लेकिन पानी की कीमत एक जगह से दूसरी जगह से कितनी अलग हो सकती है। इस रिसर्च के मुताबिक नाॅर्वे की राजधानी आेस्लो में बोतल बंद पानी भारत के बेंगलूरू के शहर से करीब 14 गुना महंगा है।

वाॅटर प्राइस इंडेक्स पर हुआ रिसर्च
मार्केटिंग और पीआर एजेंसी स्वीट स्पॉट पीआर के पास इन सवालों के जवाब हैं, वेकेशन रेंटल सर्च प्लेटफॉर्म होलीडु के साथ किए गए शोध कर्इ बातों का खुलासा हुआ। यह वाॅटर प्राइस इंडेक्स ग्लोबल मीडियन से पर्सेटेज डेविएशन की तुलना करते हुए, सभी पांच महाद्वीपों में, दुनिया भर के 120 शहरों में नल (पीने) के पानी की लागत की तुलना करता है। अनुमान प्रत्येक शहर में 15 क्यूबिक मीटर तक नल के पानी की मासिक खपत लागत पर आधारित है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेः- World Water Day: दोस्तों और फैमली मेंबर को भेजें ऐसे मैसेज, जल है तो कल है

किस शहर में सबसे मंहगा पानी
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो उन शहरों की सूची में सबसे ऊपर है जहां नल का पानी सबसे महंगा है, जिसकी कीमत ग्लोबल मीडियन से 212.24 फीसदी से ज्यादा है। सैन फ्रांसिस्को (यूएसए) में 183.60 फीसदी और स्टटगार्ट (जर्मनी) में 164.78 फीसदी ग्लोबल मीडियन से ज्यादा महंगा पानी है। वहीं दूसरी आेर रियाद (सऊदी अरब) शहर में नल का पानी सबसे सस्ता यानी ग्लोबल मीडियन के मुकाबले 98.17 फीसदी सस्ता है। इस लिस्ट में काहिरा का नाम शामिल हैं, जहां 96.30 फीसदी, मिस्र आैर पाकिस्तान के शहर कराची में ग्लोबल मीडियन से 95.71 फीसदी सस्ता पानी है। वहीं दूसरी आेर रिसर्च में प्रत्येक शहर में बोतलबंद पानी की कीमत को भी देखा गया। सबसे पहले, शोधकर्ताओं ने पानी की एक सामान्य, सस्ती बोतल की कीमत का पता लगाया, जिसे एक पर्यटक सुपरमार्केट में खरीद सकता है। फिर उन्होंने तीन सबसे आम पानी के ब्रांडों की प्रति बोतल की औसत कीमत को देखा।

यह भी पढ़ेंः- world Water Day पर बोले मोदी–'जन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा होगा'

इन शहरों में मिलता है सबसे महंगा बोतलबंद पानी (500 मिलि लीटर की बोतल के लिए)

1) ओस्लो, नॉर्वे ( 127.49 रुपए)

2) वर्जीनिया बीच, यू.एस. (109.88 रुपए)

3) लॉस, यू.एस. (106.52 रुपए)

4) न्यू ऑरलियन्स, यू.एस. (102.32 रुपए)

5) स्टॉकहोम, स्वीडन (101.48 रुपए)

यह भी पढ़ेंः- World Water Day: क्या आप जानते हैं ये 7 तरह के पानी, जो अच्छे भी और खतरनाक भी

इन शहरों में मिलता है सबसे सस्ता बोतलबंद पानी (500 मिलि लीटर बोतल के लिए)

1) बेरूत, लेबनान (2.52 रुपए)

2) बैंगलोर, भारत (9.23 रुपए)

3) अकरा, घाना (10.91 रुपए)

4) लागोस, नाइजीरिया (11.75 रुपए)

5) इस्तांबुल, तुर्की / ब्रुसेल्स, बेल्जियम (12.59 रुपए)

यह भी पढ़ेंः- World Water Day: PM मोदी ने लॉन्च किया कैच द रेन, बारिश के मौसम में पानी को सुरक्षित रखने का मिशन

पानी की गुणवत्ता के लिए शीर्ष 10 शहर (1 से 100 तक स्कोर)
1)
इंसब्रुक, ऑस्ट्रिया (100)

2) हेलसिंकी, फिनलैंड (99.51)

3) वियना, ऑस्ट्रिया (98.93)

4) ओस्लो, नॉर्वे (97.83)

5) रॉटरडैम, नीदरलैंड्स (97.20)

6) एम्स्टर्डम, नीदरलैंड्स (96.84)

7) स्टॉकहोम, स्वीडन (96.68)

8) जिनेवा, स्विट्जरलैंड (96.50)

9) ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड (96.38)

10) ग्लासगो, यूनाइटेड किंगडम (95.84)

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी