दुनिया की सबसे लंबी हवाई यात्रा- हजारों किमी की हैं नॉनस्टॉप उड़ानें, एक सीट पर गुजारने पड़ते हैं इतने घंटे

आपने कई हवाई सफर किए होंगे। कुछ लोगों को हवाई सफर रोमांचक लगता होगा तो किसी को थकाऊ। लेकिन हम जिस यात्रा के बारे में बात करने जा रहे हैं, वह शायद ही किसी को पसंद आए। हम बात कर रहे हैं 18 घंटे लंबी हवाई यात्रा की। 

Moin Azad | Published : Jul 23, 2022 6:48 AM IST / Updated: Jul 23 2022, 01:38 PM IST

बिजनेस डेस्कः आपने कभी 18-20 घंटे ट्रेन का सफर किया है? कई लोगों ने किया होगा और कईयों का कहना होगा कि हम इतनी दूरी के लिए फ्लाइट ले लेते हैं। लेकिन अगर फ्लाइट ही 18 घंटे की हो तो क्या होगा। आपको यात्रा करना पसंद हो, हवाई सफर करना पसंद हो फिर भी आपको यह यात्रा परेशान कर सकती है। जी हां, यह सफर ही कुछ ऐसा है। ऐसा नहीं है कि फ्लाइट में कोई सुविधा नहीं है, लेकिन 18 घंटे की हवाई यात्रा के बाद आपको काफी थकावट हो सकती है। यह यात्रा दुनिया के एक छोर से दूसरे छोर तक की है. 

काफी लंबी होती है सफर
अगर आपका कहना है कि मुझे हवाई सफर पसंद है तो आप इस सफर में जाकर खुद को चुनौती दे सकते हैं। या फिर आप किसी फ्लाइट में सफर करते हुए यह महसूस हो रहा है कि सफर काफी लंबी है, तो आप गलत हैं। यहां हम आपको सबसे लंबी और वो भी नॉन स्टॉप फ्लाइट की डिटेल दे रहे हैं। लेकिन हम आपको सावधान कर रहे हैं, इन फ्लाइट्स में आपकी यात्रा उबाऊ और थकाऊ दोनों हो सकती है। 

Latest Videos

सिंगापुर से न्यूयॉर्क
एशिया से उत्तरी अमेरिका तक महाद्वीपों में सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान SQ24 भी उड़ान भरती है। यह उड़ान यात्रियों को सिंगापुर से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक एयरबस A350-900 पर यात्रा पर ले जाती है। यह उड़ान अब तक की सबसे लंबे वक्त और दूरी की उड़ानों में से एक है। यह फ्लाइट 15,000 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस यात्रा को पूरा करने में लगभग 18 घंटे 40 मिनट लगते हैं।

सिंगापुर से नेवार्की
दुनिया में सबसे लंबी उड़ानों में से एक सिंगापुर से शुरू हुई यह यात्रा भी है। सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा ऑपरेट की गई या यात्रा 18 घंटे 25 मिनट की होती है। यह फ्लाइट न्यू जर्सी, अमेरिका में नेवार्क में समाप्त होती है। सिंगापुर एयरलाइन द्वारा संचालित एयरबस A350-900s द्वारा उड़ान SQ22 में इस सफर को पूरा किया जाता है। 

डार्विन से लंदन
ऑस्ट्रेलिया में डार्विन ब्रिटेन में लंदन के साथ Qantas उड़ान QF9 के माध्यम से जुड़ा हुआ है। यह शानदार उड़ान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर्स के साथ पूरा होता है। यात्रा 17 घंटे और 55 मिनट में पूरी होती है। यात्री इसमें लगभग लगभग 14,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। यह उड़ान मूल रूप से पर्थ और लंदन के बीच संचालित की गई थी, लेकिन कोविड -19 के कारण इसे डार्विन में स्थानांतरित कर दिया गया था।

लॉस एंजिल्स से सिंगापुर
डार्विन से लंदन की उड़ान की तुलना में लॉस एंजिल्स से सिंगापुर की नॉन-स्टॉप उड़ान थोड़ी छोटी है। हालांकि यह अभी भी एक लंबी उड़ान है जो 17 घंटे से अधिक समय में 14,000 किलोमीटर की दूरी तय करती है। सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान SQ35 द्वारा पूरी की जाती है।

न्यूयॉर्क से हांगकांग
न्यूयॉर्क-हांगकांग मार्ग को बदलने की प्रक्रिया चल रही है। जिसके बाद सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान SQ24 से JFK की यात्रा भी काफी लंबी हो जाएगी। एयरलाइंस के अनुसार 16 से 17 घंटों में 9,000 समुद्री मील (10,357 मील) या 16,668 किलोमीटर की यात्रा तय की जा सकेगी।  

यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस कंपनी Akasa Air की बुकिंग शुरू, अगस्त में इस तारीख से भरेगी उड़ान

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता