इस बाइक को खरीदने पर 10 हजार रुपए की छूट साथ में फ्री जैकेट और हेलमेट, करना होगा बस ये काम

Published : Nov 20, 2019, 03:05 PM IST
इस बाइक को खरीदने पर 10 हजार रुपए की छूट साथ में फ्री जैकेट और हेलमेट, करना होगा बस ये काम

सार

 Yamaha अपनी बाइक  MT-15 पर 10,000 रुपए की छूट और हेलमेट-जैकेट फ्री दे रही है। यह ऑफर 31 दिसंबर तक है। Yamaha MT-15 में 155 सीसी की क्षमता वाला इंजन है।   

नई दिल्ली. पिछले दिनों जापान की कंपनी यामहा ने भारत में नई स्पोर्ट बाइक MT-15 को लॉन्च किया था, जिसका लुक बेहद शानदार है। कंपनी ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है। अब कंपनी Yamaha MT-15 के साथ 10,000 रुपए की छूट और हेलमेट-जैकेट फ्री में दे रही है। बाइक डार्क मैट ब्लू और मेटालिक ब्लैक कलर में मिल रही है।

ऑफर 

यामहा के इस बाइक के खरिदने पर मिलने वाला ऑफर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद मिलेगा। बता दें कि यह ऑफर सिमित समय के लिए है। इसके लिए 31 दिसंबर तक ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह ऑफर यामहा के पूराने और नए दोनों तरह के ग्राहकों के लिए दिया जा रहा है। पिछले महीनें लॉन्च इस बाइक का मॉडल बेहद आकर्षक है। इसके साथ कई खास फीचर भी शामिल किए गए हैं। 

इंजन

Yamaha MT-15 में 155 सीसी की क्षमता वाला इंजन है। जो 10,000rpm पर 19.3ps की पॉवर और 8500rpm पर 14.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक के माइलेज की बात करें तो 45-50 किमी प्रति लीटर है। Yamaha ने इसी इंजन का प्रयोग Yamaha R15 में कर चुकी है। इसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपए है। हेड लैंप और बैक लैंप दोनों में एलइडी लगाया गया है। इसमें एलॉय व्हील भी दिया जा रहा है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें