
बिजनेस डेस्क। यस बैंक (Yes Bank) के को-फाउंडर रहे राणा कपूर (Rana Kapoor) के दिल्ली स्थित बंगले को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) ने 114 करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया है। बता दें कि इंडियाबुल्स ने इस प्रॉपर्टी ब्लिस विला (Bliss Villa) के लिए लोन दिया था, जिसके गारंटर राणा कपूर थे। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कौटिल्य मार्ग स्थित इस बंगले को इंडिया बुल्स ने दिल्ली के एक रियल एस्टेट डेवलपर्स को 114 करोड़ रुपए में बेच दिया है।
इस साल जनवरी में ही किया था कब्जा
इंडियाबुल्स ने इस साल जनवरी में ही इस प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया था। यह बंगला 1235 स्कवेयर यार्ड में बना हुआ है। राणा कपूर कंपनी के 83.43 करोड़ रुपए, 69.88 करोड़ रुपए और 86.56 करोड़ रुपए के तीन लोन डिफॉल्ट कर चुके हैं। राणा कपूर के इस बंगले में ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो और फ्लोर हैं।
ईडी ने जब्त की 792 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रहे एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने राणा कपूर की 792 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की है। इसमें साउथ मुंबई के कई अपार्टमेंट और इंडिपेंडेंट रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स शामिल हैं। इस मामले में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है। राणा कपूर की बेटी राधा ने भी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
पिछले साल हुई थी गिरफ्तारी
राणा कपूर को पिछले साल मार्च में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल, वे नवी मुंबई के तलोजा जेल में हैं। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर, उनकी पत्नी और 3 बेटियों की जांच कर रहा है। ईडी के मुताबिक, राणा कपूर जब यस बैंक चला रहे थे, तब उन्होंने गलत तरीके से लोन बांटकर 4300 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News